छत्तीसगढ़ स्थित भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में मंगलवार को एक हादसे में रिटर्न वॉल्व पाइप फट गया। भिलाई स्टील प्लांट के पंप हाउस-1 में सोमवार की रात तीन बजे पानी भर गया। घटना की जानकारी के बावजूद प्लांट के अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। वहीं, कर्मचारी पानी निकालने के लिए जूझते रहे। बता दें कि इस पंप हाउस से स्टील के पावर प्लांट-1 को पानी भेजा जाता है।
पंप हाउस-1 के पाइप लाइन में लंबे से लीकेज हो रहा था, लेकिन समय पर उसे सुधारा नहीं गया। जिसके चलते मंगलवार की भोर तीन बजे पाइप लाइन फट गया। इससे पूरे पंप हाउस में पानी भर गया। पंप हाउस 20 से 30 फीट गहरा है, जिसमें 15 फीट तक पानी भरने से किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। कहां पर पाइप लाइन फटी है और पानी का बहाव हो रहा है।
बताया गया कि यहां पर लगे मोटर की कीमत करोड़ों में है, जिनमें पानी भर गया जबकि प्लांट को चलाने के लिए प्रबंधन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर किसी तरह पानी पहुंचाया गया। गनिमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
रात से सुबह तक पानी बहता रहा। सुबह जाकर पानी को रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां एक दर्जन कर्मचारियों के साथ पंप हाउस नंबर एक में रात को ही पहुंच गई थी। लेकिन, फायर ब्रिगेड के कर्मी समझ नहीं पा रहे थे कि किस प्रकार से बहते पानी को रोका जाए। वहीं पंप हाउस में पानी भरने से वहां लगे एक दर्जन से ज्यादा मोटर बंद हो गए हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में है।