दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस/स्पेशल सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काला जठेड़ी गैंग के एक बदमाश और उसके सहायकों को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान प्रियवर्त के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाश प्रियवर्त 15 मामलों में आरोपित बताया जा रहा है। प्रियव्रत पर 6 हत्या के साथ हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। वहीं, गिरफ्तार उसका सहायक रोहित लूट और अन्य अपराध की वारदातों में लिप्त रहा है। पुलिस ने दोनों को जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस दोनों को अब राजधानी ला रहा है, यहां पर इनसे कई मामलों में पूछताछ की जाएगी।