फरीदाबाद के बड़खल पुल के पास शनिवार की रात एक रेल हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम जा रही केरला एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
मृतक युवक की पहचान विवेक राठौर, निवासी राजूपुर खादर, पलवल के रूप में हुई है। विवेक नई दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर निजी कंपनी के तहत क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता था। उसने यह नौकरी अभी दो महीने पहले ही जॉइन की थी। विवेक अपने बड़े भाई दीपक राठौर के साथ फरीदाबाद के बीपीटीपी क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा था।
करीब दो महीने पहले हुई थी शादी
परिजनों के अनुसार, 18 मई 2025 को ही विवेक की शादी हुई थी और उसकी पत्नी हाल ही में सावन के पहले दिन मायके गई थी। शनिवार की शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर विवेक की अपने पिता रामचंद्र राठौर से फोन पर बातचीत भी हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि बारिश हो रही है और वह आज घर नहीं आ पाएगा। लेकिन लगभग एक घंटे बाद ही उसकी मौत की खबर मिली।
जीआरपी जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अब तक की जांच में मामला दुर्घटनावश ट्रेन की चपेट में आने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल केरला एक्सप्रेस के लोको पायलट से संपर्क नहीं हो सका है, जिससे घटना के समय की परिस्थितियों की पुष्टि हो सके।