CGBSE Chhattisgarh Board Exam Registration 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर यानि ने राज्य के सम्बद्ध स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिये हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा परीक्षा फॉर्म से सम्बन्धित आधिकारिक नोटिस वीरवार, 12 नवंबर 2020 को जारी किया गया। विभिन्न स्कूलों में कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2021 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cgbse.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। साथ ही, इन दोनो ही कक्षाओं के स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2021 टाईम-टेबल की जानकारी भी बोर्ड की वेबसाइट से ले सकते हैं।छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा परीक्षा फॉर्म से सम्बन्धित जारी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स अपना हाई स्कूल या हायर सेकेंड्री या हायर सेकेंड्री व्यावसायिक की मुख्य परीक्षा का फॉर्म 15 दिसंबर 2020 तक भर सकते हैं। वहीं, स्वाध्यायी एवं अवसर परीक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गयी है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2021 शुल्क
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जाने के लिए आवेदन शुल्क को लेकर नोटिस के माध्यम से जानकारी दी कि स्टूडेंट्स के पिछले वर्ष यानि 2019-20 के समान ही रहेगा। इसका अर्थ है कि स्टूडेंट्स को छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2021 भरने के लिए 1220 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा वर्ष 2019-20 की परीक्षा के परिणामों की घोषणा 23 जून को की गयी थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 3,92,153 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे और इनमें से 73.62 फीसदी उत्तीर्ण घोषित किये गये थे। इसी प्रकार, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,77,563 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे और इनमें से 70.69 फीसदी उत्तीर्ण घोषित किये गये थे।