June-July में कितने दिन बंद रहेंगे Bank, देखिए RBI की ऑफिशियल Holiday List

Covid 19 की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ रही है। इसके साथ ही कारोबारी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। राज्‍यों में भी Unlock की प्रक्रिया चल रही हैं। Bank में पूरे दिन का कामकाज शुरू हो गया है। कुलमिलाकर चीजें अब सामान्‍य हो रही हैं। ऐसे में Bank Ki Chutti की भी बात हो जाए। July 2021 में अगर बैंक से जुड़ा कोई बड़ा काम प्‍लान किया है तो एक बार Chutti ki List भी देख लीजिए।

July 2021 में बैंकरों को कुल मिलाकर 9 अतिरिक्‍त छुट्टी मिल रही हैं। हालांकि इनमें कुछ छुट्टी ही कॉमन हैं यानि पूरे देश में एकसाथ बैंक बंद होंगे। कुछ छुट्टी राज्‍यों के हिसाब से हैं। इनके अलावा 6 दिन शनिवार और रविवार को Bank Bandh रहेंगे। यानि करीब 15 दिन छुट्टी पड़ेगी।

वहीं Bank Holiday Calender के मुताबिक जून में जो दिन बचे हैं उनमें 25 और 30 जून को चुनिंदा शहरों में Bank Bandh रहेंगे। 25 जून को जम्‍मू और श्रीनगर में Bank Bandh रहेंगे। 30 जून को भी Aizwal में छुट्टी होगी। इसके अलावा शनिवार और संडे पड़ रहे हैं।

जुलाई में Bank Holidays

  • 12 जुलाई 2021 – सोमवार – रथ यात्रा (उड़ीसा)
  • 13 जुलाई 2021 – मंगलवार – शहीद दिवस / भानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती– सिक्किम)
  • 14 जुलाई 2021- बुधवार, Drukpa Tshechi (गंगटोक)
  • 16 जुलाई 2021- शुक्रवार – हरेला (देहरादून)
  • 17 जुलाई 2021- शनिवार- खर्ची पूजा (मेघालय)
  • 19 जुलाई 2021- सोमवार- Guru Rimpoche’s Thungkar Tshechu (गंगटोक)
  • 20 जुलाई 2021 – मंगलवार – बकरीद (जम्‍मू-कोच्चि)
  • 21 जुलाई 2021 – बुधवार – बकरीद (देश में)
  • 31 जुलाई 2021- शनिवार – केर पूजा (अगरतला)

जून के आखिरी हफ्ते में छुट्टियां

  • 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)
  • 26 जून- दूसरा शनिवार (वीकली हॉलिडे)
  • 27 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
  • 30 जून- रेमना नी (एजवल में छुट्टी)

Door Step Banking का उठाएं फायदा

Covid Mahamari के कारण बैंकों ने Door Step Banking भी शुरू की है। इससे ग्राहकों को घर पर ही Cash Mangane से लेकर दूसरे Banking Kamkaj हो जा रहे हैं।

क्‍या सर्विस मिलेगी

– नकद मंगाना (On call pick up)

– नकद जमा कराना (Beat pick up)

– Cheque पिकअप

– Form 15 H लेना

– ड्राफ्ट मंगवाना

– मियादी जमा सूचना मंगवाना

– जीवन प्रमाणपत्र लेना (Life certificate)

– KYC दस्तावेज

ऐसे मंगाएं कैश

  • अपने Bank में इस सर्विस के रजिस्‍ट्रेशन के बाद ऐप पर जो सर्विस चाहिए उसे चुन लें।
  • Cash Withdrawal का ऑप्‍शन सेलेक्ट करें।
  • पिकअप/ड्रॉप के लिए घर का एड्रेस डालना होगा।
  • पते के 10 किलोमीटर के दायरे में बैंक की शाखा होनी चाहिए।