सिरसा में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 502 लोगों की मौत, मई महीने में सबसे अधिक 238 मौत

सिरसा जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 502 मौत हो चुकी है। संक्रमण से मई महीने में सबसे अधिक 238 लोगों की मौत हुई। जून महीने में बेशक संक्रमण के केस घट गए है परंतु मौत का अांंकड़ा लगातार जारी है। बुधवार को भी जिले में संक्रमण से तीन मौत हुई है। जून महीने में अब तक 97 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में मृत्युदर 1.72 फीसद तक पहुंच गया है।

बुधवार को मिले संक्रमण के 19 केस, नौ हुए स्वस्थ, तीन की मौत

बुधवार को जिले में कोराेना संक्रमण के 19 केस सामने आए है। नौ कोरोना संक्रमित रोगियों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले का रिकवरी रेट 98.80 फीसद हो चुका है। जिला में अब तक कुल 29139 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 28498 ठीक चुके हैं। जिला में इस समय 139 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। बुधवार को 19 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें डबवाली व बड़ागुढ़ा में दो-दो, ऐलनाबाद, कालांवाली, रानियां में एक-एक, सिरसा- ओढ़ां- चौटाला में चार- चार नए केस सामने आए हैं। संक्रमण से बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई इनमें मीरपुर कालोनी, खैरपुर तथा पन्नीवाला मोटा संक्रमितों की मौत हुई है।

3694 लाभार्थियों ने करवाई वैक्सीनेशन

बुधवार को 3694 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई। अब तक जिले में तीन लाख 30 हजार 643 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 79995 लाभार्थियों को पहली तथा 2224 लाभार्थियों को दूसरी, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 79723 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 18126 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 98296 लाभार्थियों ने पहली तथा 35324 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।