जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट पर रविवार तड़के हुए दो बम धमाकों के बाद पंजाब में पठानकोट व हरियाणा में अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अंबाला में एयरबेस के भीतर व बाहर दोनों जगह चौकसी और बढ़ा दी गई है। विभिन्न गेट से आवाजाही पर सख्त पहरा है और बिना चेकिंग के किसी को भी भीतर जाने नहीं दिया जा रहा है।
अंबाला एयरबेस रणनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। अंबाला एयरबेस पर बीते साल राफेल फाइटर जेट की तैनाती की गई है, जिसके चलते यह एयरबेस काफी महत्वपूर्ण है। अभी एयरबेस में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते लेबर की आवाजाही रहती है, लेकिन सख्ती बढ़ा दी गई है। अंबाला एयरबेस पर राफेल जेट की तैनाती के बाद यह दुश्मनों के टारगेट पर है।
बता दें, जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट में रविवार तड़के 1.27 बजे और 1.32 बजे के करीब दो बम धमाके हुए। इन धमाकों में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। हालांकि इन धमाकों में जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं। मौके पर सेना व सुरक्षा बलों के तमाम आलाधिकारी पहुंच गए हैं।
इस हमले की सूचना के बाद पंजाब के पाकिस्तान सीमा से सटे पठानकोट एयरबेस को भी अलर्ट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पठानकोट में चौकसी पहले से अधिक बढ़ा दी गई है। बता दें, पठानकोट में 2 जनवरी 2016 को हमला हो चुका है। तड़के सुबह 3:30 बजे पंजाब के पठानकोट में पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकवादियों ने आक्रमण कर दिया था। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 3 अन्य घायल जवानों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पंजाब की सीमा पाकिस्तान से सटे होने के कारण यह क्षेत्र संवेदनशील है।