AICTE Revised Calendar: 1 अक्टूबर से लगेंगी इंजीनियरिंग कॉलेजों में क्लासेस, फ्रेशर्स के लिए कक्षाएं 25 अक्टूबर से

AICTE Revised Academic Calendar 2021-22: महामारी के चलते बाधित हुई शैक्षणिक गतिविधियों के चलते अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के देश भर के इंजीनयरिंग और तकनीकी संस्थानों के लिए संशोधित शैक्षणिक कार्यक्रम 2021-22 को उच्चतम न्यायालय में स्वीकृति मिल गयी है। एआईसीटीई रिवाइज्ड एकेडेमिक कैलेंडर 2021-22 के मुताबिक सभी इंजीनयरिंग कॉलेजों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में वर्तमान छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाओं का आयोजन 1 अक्टूबर 2021 से किया जाएगा। वहीं, नए दाखिला लेने वाले फ्रेस स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस 25 अक्टूबर 2021 से आरंभ की जाएंगी। बता दें कि इससे पहले एआईसीटीई द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार वर्तमान छात्रों के लिए कक्षाएं 1 सितंबर से और फ्रेशर्स के लिए 15 सितंबर से शुरू होनी थी।

इसी प्रकार, एआईसीटीई के नये कैलेंडर के अनुसार संस्थानों में पहले राउंड की काउंसलिंग 30 सितंबर 2021 तक समाप्त हो जानी है, जबकि दूसरे राउंड की 10 अक्टूबर तक काउंसलिंग होनी है। सीटों के कैंसिल एवं फीस रिफंड के लिए आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2021 निर्धारित है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सभी संस्थानों को 20 अक्टूबर तक अपनी सीटें भर लेनी हैं।

उच्चतम न्यायालय से मिली अनुमति

एआईसीटीई द्वारा जारी वर्ष 2021-22 के लिए संशोधित शैक्षणिक कार्यक्रम पर उच्चतम न्यायालय द्वारा भी अनुमति दी गयी है। वहीं, परिषद द्वारा रिवाइज्ड ऐकेडेमिक कैलेंडर को कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरों और केंद्रीय बोर्डों सीबीएसई और सीआईएससीई एवं राज्य बोर्डों द्वारा कक्षा 12 के रिजल्ट घोषित किये जाने में हुई देरी के मद्देनजर जारी किया गया है। बता दें कि वर्ष 2021 में भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा इंजीनियरिंग एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एकेडेमिक कैलेंडर निर्धारित किया गया था। इसी शेड्यूल के अनुसार सभी संस्थानों को कोर्सेस संचालित करने होंगे और इसमें बिना शीर्ष अदालत की अनुमति के संशोधन नहीं किया जा सकता है।