राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर ने राज्य सरकार के आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में संगणक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड द्वारा 3 सितंबर 2021 को जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 250 पदों के लिए भर्ती की जानी हैं, इनमें से 220 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं जबकि 30 पद अनुसूचित पद के लिए हैं। आवेदन के इच्छु उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर दिये गये लिंक या नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से 8 सितंबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2021 निर्धारित है। साथ ही, उम्मीद
जानें योग्यता
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी संगणक भर्ती अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री ली हो और डोएक का ओ लेवल या समकक्ष स्तर कंप्यूटर कोर्स किया हो। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक न हो। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।
वारों को 7 अक्टूबर तक ही परीक्षा शुल्क का भी भुगतान कर लेना होगा।
जानें चयन प्रक्रिया
संगणक भर्ती अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों के चयन के लिए सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जो कि दिसंबर 2021 में हो सकती है। परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें पार्ट ए में जनरल नॉलेज के 30 कुल 30 अंकों के 30 प्रश्न और पार्ट बी स्टैटिस्टिक्स, इकनॉमिक्स और मैथमेटिक्स के कुल 70 अंकों के 70 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रकार हर सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित हैं, जबकि हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा।