दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को बड़ी राहत, अब टेस्ट के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार

आने वाले समय में दिल्ली में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने के मामले में लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली सरकार इस तरह की योजना पर काम कर रही है, जिसके लागू होने पर आवेदन के तीसरे दिन ही आवेदक को टेस्ट के लिए बुला लिया जाएगा। इसके लिए सात और आटोमेटेड ट्रैक तैयार करने की योजना पर सरकार काम कर रही है। इनके लिए स्थान चिह्न्ति कर लिए गए हैं। अभी 13 परिवहन अथारिटी (कार्यालयों) में आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक हैं। इनमें 11 में टेस्ट होता है, जबकि दो में अभी निर्माण कार्य चल रहा है।

सरकार की योजना के तहत आइटीआइ मयूर विहार, शाहदरा, नरेला, जेल रोड, पूसा रोड और जाफरपुर में नए ट्रैक बनाए जाएंगे। इसके अलावा कश्मीरी गेट में स्थित इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फार वूमेन (आइजीडीटीयूडब्ल्यू) में भी ट्रैक बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। आने वाले समय में टेस्ट ट्रैक के मैनेजमेंट सिस्टम में भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।

दिल्ली में ज्यादातर परिवहन सेवाओं को आनलाइन सिस्टम के दायरे में लाया गया है और लोगों को अब कार्यालयों में आने की जरूरत नहीं होती है। वहीं आटोमेटेड ड्राइ¨वग टेस्ट के लिए आने वालों की हर समस्या का अध्ययन किया गया है और उसको दूर करने के लिए योजना बनाई गई है। अब ज्यादा ट्रैक का निर्माण होने से लोगों के पास ज्यादा विकल्प मौजूद रहेंगे।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि सरकार की यही कोशिश है कि दिल्ली की सड़कों पर केवल योग्य ड्राइवरों को ही गाड़ी चलाने की अनुमति मिले। इसी को ध्यान में रखते हुए ड्राइविंग टेस्ट के लिए और आटोमेटेड ट्रैक बनाने का फैसला लिया गया था। ज्यादातर टेस्ट आटोमेटेड टेस्ट ट्रैक पर ही हो रहे हैं। आने वाले समय में नए ट्रैक भी तैयार हो जाएंगे।