बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से हैं जो अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में बनें रहते हैं। वहीं अगर सलमान की खास दोस्त की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम यूलिया वंतूर का आता है। यूलिया और सलमानको लेकर अक्सर सुनने में आता है कि वह उनकी गर्लफ्रेंड हैं। हालांकि दोनों की तरफ से इस बात को लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। इसी बीच यूलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो कुछ लड़कियां यूलिया को परेशान करती नजर आ रही हैंं यहां देखें वीडियो…
यूलिया वंतूर के इस वायरल वीडियो को बॉलीवुड के फैमस फोटोग्राफ विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यूलिया गाड़ी में बैठी हैं और उनके पीछे सामान बेचने वाली कई सारी लड़िकियों बच्चों ने उन्हें घेर लिया है। टिशू बेचने वाली ये लड़कियां जबरदस्त तरीके से उनके पीछे ही पड़ गईं थीं। ये लड़कियां यूलिया की गाड़ी को आगे बड़ने ही नहीं दे रहीं थीं। वो लोग गाड़ी के अंदर हाथ डालकर यूलिया से बात करने की कोशिश कर रहीं थीं। वहीं यूलिया उनकी इस हरकत से डर भी गईं। तभी उनके ड्राइवर ने फटाक से गाड़ी भगा दी। हलांकि एक बार ड्राइवर को गाड़ी रोकनी पड़ी क्योंकि बच्चे गाड़ी से अपना हटा ही नहीं पा रहे थे। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है।
वहीं कमेंट कर फैंस लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कमेंट में ज्यादातर फैंस उन लड़कियों की हरकत से न सिर्फ हैरान हैं बल्कि इस बात को गलत भी बता रहे हैं। बता दें कि अबतक इस वीडियो को हजारों फैंस देख चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सलमान भाई आते ही होंगे पीछे।’ तो वहीं एक ने लिखा, ‘गरीब मतलब बदतमीज।’