शेयर बाजार ने ली अच्‍छी बढ़त, 600 अंक ऊपर गया सेंसेक्‍स

Sensex मंगलवार को कल के 56,747 अंक के बंद के मुकाबले 57,125 पर खुला। उसके बाद Sensex-Nifty दोनों में ही अच्‍छी रैली दिखाई दी। खबर लिखे जाने तक Sensex 600 अंक से ज्‍यादा की बढ़त बना चुका था। Kotak Bank जहां फायदे वाले शेयरों में सबसे ऊपर है। वहीं घाटे वाले शेयरों में Dr reddy और Tech Mahindra शामिल थे। Nifty 50 इंडेक्‍स भी 155 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।

चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजारों (Stock Market) में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 949.32 अंकों का गोता लगाकर 56,747.14 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है, जब बाजार नीचे आया है। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 284.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,912.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर नुकसान में रहे। इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 3.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार में सोमवार को आई गिरावट से निवेशकों को 4.29 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,56,72,771.67 करोड़ रुपये पर आ गया।

शेयर बाजारों में दो कारोबारी सत्रों में गिरावट के साथ निवेशकों को 5,80,016.37 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को सेंसेक्स 764.83 अंकों की गिरावट के साथ 57,696.46 अंक पर बंद हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले दो सत्रों में 5,80,016.37 करोड़ रुपये घटकर 2,56,72,774.66 करोड़ रुपये पर आ गया।