झज्‍जर में 40 प्रतिशत लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज लेने से बनाई दूरी, विभाग के लिए बना सिरदर्द

समय के साथ टीकाकरण करवाने वालों की संख्या में भी काफी कमी आई है। दूसरी डोज लगवाने वाले काफी दूरी बनाए हुए हैं। जो स्वास्थ्य विभाग के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है। अब तक हुए टीकाकरण की बात करें तो पहली डोज लगवाने वालों में से करीब 40 प्रतिशत लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि काफी लोग टीकाकरण करवाने में आनाकानी कर रहे हैं। जिले में टीकाकरण का आंकड़ा भी साढ़े 11 लाख पर पहुंचने वाला है। जिले की बात करें तो 11 लाख 47 हजार 501 लोगों को टीकाकरण हो चुका है। इनमें से 7 लाख 16 हजार 623 लोगों को पहली व 4 लाख 30 हजार 878 लोगों को दूसरी डोज लग पाई है।

स्वास्थ्य विभाग अब दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या में इजाफा करने के लिए जागरूकता अभियान तो चला रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी काफी लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई। विभाग ने डोर-टू-डोर अभियान चलाकर भी लोगों से दूसरी डोज लगवाने के लिए अपील की। वहीं लोगों की पहुंच के नजदीक भी टीकाकरण सेंटर बनाए। इसके बावजूद भी करीब 40 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज नहीं लगी। अब तक हुए टीकाकरण में से 37.55 प्रतिशत दूसरी डोज लगी है। वहीं पहली डोज लगवाने वालों में से 60.13 प्रतिशत लोगों ने दूसरी डोज ली है। वहीं टीकाकरण के मामले में 18-44 वर्षीय लोग सबसे आगे हैं।

पहली डोज लगवाने वाले कुल 716623 के मुकाबले 63.83 प्रतिशत पहली डोज 18-44 वर्षीय लोगों को लगी है। अब तक 18-44 वर्षीय 4 लाख 57 हजार 386 लोगों को पहली डोज व 2 लाख 36 हजार 207 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।

-डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव ने कहा कि दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या काफी कम है। इसलिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग दूसरी डोज लगवाएं। अब तक जिन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया वे बिना विलंब टीकाकरण करवाएं।

अब तक यह हुआ टीकाकरण

हेल्थ वर्कर को लगी पहली डोज : 8164

हेल्थ वर्कर को लगी दूसरी डोज : 8116

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 8686

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज : 8934

18-44 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 457386

18-44 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 236207

45-59 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 141954

45-59 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 99501

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी पहली डोज : 100433

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी दूसरी डोज : 78120

अब तक लगी पहली डोज : 716623

अब तक लगी दूसरी डोज : 430878

अब तक हुआ कुल टीकाकरण : 1147501