हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 ‘आंसरी की’ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच), भिवानी ने जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा एचटीईटी 2021 के तीनों ही लेवल यानि पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी के लिए ‘आंसर की’ रविवार, 19 दिसंबर 2021 को आधिकारिक वेबसाइट, bseh.org.in पर जारी किए गए। ऐसे में जो उम्मीदवार हरियाणा टीईटी 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे परीक्षा पोर्टल पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए लिंक से बीएसईएच द्वारा जारी अनौपचारिक ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बीएसईएच ने एचटीईटी 2021 का आयोजन 18 और 19 दिसंबर 2021 को किया गया था। परीक्षा के आयोजन के बाद हरियाणा राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री चौ. कंवर पाल ने कहा, “हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया है। शिक्षा बोर्ड इस पर बधाई का पात्र है। बोर्ड ने नकल रहित परीक्षा करवाकर इस परीक्षा की विश्वसनीयता व पावनता को बरकरार रखा है।”
बीएचईएच ने हरियाणा टीईटी 2021 के लिए ‘आंसर की’ जारी करने के साथ ही साथ उम्मीदवारों से अनौपचारिक ‘आंसर की’ को लेकर उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। ऐसे में जिस किसी भी उम्मीदवार को बोर्ड द्वारा किसी भी प्रश्न के लिए जारी उत्तर को लेकर को आपत्ति हो तो वे इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराते समय प्रति प्रश्न 1000 रुपये का शुल्क भी देना होगा, जिसका भुगतान वे ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आपत्ति दर्ज कराते समय प्रमाणित साक्ष्य में अपलोड करने होंगे।