Live Ind vs Aus 3rd T20I: क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, मेजबान को बचानी है नाक

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अब से कुछ देर बाद सिडनी में खेला जाना है। भारत ने लगातार दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया है। आखिरी मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया लाज बचाने उतरेगी। उसका इरादा सम्मान बचाने का होगा जबकि टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

आज के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच वापसी कर सकते हैं। चोट की वजह से वह पिछला मैच नहीं खेले थे। भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद कम है लेकिन चोटिल मनीष पांडे के फिट होने की सूरत में उनको संजू सैमसन की जगह खिलाया जा सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मोइजेज हेनरिक्स, डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिचेल स्वेप्सन, एडम जंपा और एंड्रयू टाय।