क्या आपके पास भी है ये शेयर, जिसने 3 साल में 1 लाख को बनाए 61 लाख रुपये!

का शेयर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 3 साल में देखें तो यह शेयर 37.40 रुपये से बढ़कर 2279 रुपये पर पहुंच गया है। 3 साल के टाइम में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को बंपर मुनाफा दिया है। आंकड़ों की बात करें तो शेयर होल्डर्स को 6 हजार फीसद का रिटर्न मिला है। 2022 में यह स्टॉक 1347 रुपये से बढ़कर 2279 पर आ गया है। मतलब कि सिर्फ इस अवधि में इसने अपने ग्राहकों को करीब 70 फीसदी का रिटर्न दिया है।

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी का अडानी ग्रुप अपने शेयरधारकों को अच्छा मुनाफा दे रहा है। अडानी ग्रुप का एक स्टॉक काफी चर्चा में हैं। अडानी ग्रुप एनर्जी के शेयर ने शेयर होल्डर्स को काफी खुश किया है, क्योंकि यह शेयर पिछले 3 साल में 37.40 रुपये से बढ़कर 2279 रुपये पर पहुंच गया है। 3 साल की टाइम पीरियड में इस शेयर ने अपने शेयर होल्डर्स को 6 हजार फीसद का रिटर्न दिया है। हालांकि, अडानी ग्रुप के इस स्टॉक में पिछले 1 महीने से गिरावट आई है। यह स्टॉक करीब 2800 रुपये से गिरकर 2279 रुपये पर पहुंच गया है। यह शेयर करीब 20 फीसदी टूटा है।

वहीं, अगर एक महीने पहले की बात करें तो 2022 में ही यह स्टॉक 1347 रुपये से उछलकर 2279 पर आ गया है। पिछले 6 महीने की बात करें तो इस स्टॉक ने 70 फीसद की ग्रोथ दर्ज की है। वहीं, पिछले 1 साल में निवेशकों को 75 फीसदी का रिटर्न इस स्टॉक ने दिया है। बता दें कि 17 मई 2019 को अडानी ग्रुप एनर्जी एनएसई पर 37.40 रुपये पर क्लोज हुआ था। इस समय की बात करें तो 3 सालों की अवधि में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 61 गुने का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।