लखनऊ में इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे:इकाना में 9 अक्टूबर को होगा मुकाबला, इंडियन टीम के लिए लकी है स्टेडियम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले के एक मैच की मेजबानी लखनऊ करेगा। सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 9 अक्टूबर को होगा। सीरीज का पहला वनडे रांची और तीसरा वनडे दिल्ली में होगा। गुरुवार देर रात को सीरीज की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने की।

लखनऊ का इकाना स्टेडियम टीम इंडिया के लिए अब तक लकी रहा है। यहां अब तक टीम इंडिया के तीन इंटरनेशनल मैच हुए हैं। पहला 18 से 22 जनवरी 1994 में भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। इंडिया को जीत मिली थी। इसके बाद 6 नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज के साथ T20 मैच हुआ था। टीम इंडिया जीती थी। 24 फरवरी 2020 को भारत और श्रीलंका के बीच T20 मुकाबला खेला गया था। इंडियन टीम ने श्रीलंका को 62 रनों से हराया था।

T20 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले
दक्षिण अफ्रीका के साथ इंडिया का ये मुकाबला T20 वर्ल्ड कप से पहले हो रहा है। सीरीज में तीन T20 मैच और तीन वनडे मैच होने हैं। पढ़िए कब-कब होंगे मुकाबले-

BCCI के मुताबिक, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ भी 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली, नागपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में मैच खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी।

2018 और 2022 में इकाना कर चुका टी-20 मैच की मेजबानी
साल 2018 में इकाना में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। इसके बाद 15 मार्च 2020 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच की मेजबानी इकाना स्टेडियम को सौंपी गई थी। मगर, कोरोना संक्रमण के कारण इस सीरीज को रद्द कर दिया गया था।

BCCI इस समय लखनऊ के इकाना स्टेडियम को बड़े क्रिकेट सेंटर के रूप में देख रहा है। ऐसे में BCCI की सोच लखनऊ को एक प्रमुख क्रिकेट केंद्र के रूप में विकसित करने की है। फरवरी 2022 में यहां श्रीलंका के खिलाफ भी एक टी-20 मैच की मेजबानी की गई थी। हालांकि, इस मैच में भी दर्शकों को मैदान के भीतर जाने की अनुमति नहीं मिली थी।

40 हजार दर्शकों एक साथ बैठ सकते हैं
इकाना क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 2017 में हुआ था। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले इंटरनेशनल मैच की मेजबानी 6 नवंबर 2018 को की गई थी। तब यहां टी-20 मैच खेला गया था। इसके साथ इकाना स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाला भारत का 52वां स्टेडियम बना था।

स्टेडियम में एक साथ 40 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम में नौ पिच हैं। करीब 70 एकड़ क्षेत्र में फैले इस स्टेडियम में एक हजार कार और 5 हजार टू-व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था है। करीब 530 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए इस स्टेडियम में 4 VIP लाउंज बनाए गए हैं।