सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच अब CBI करेगी। वहीं सोनाली के परिजनों को गोवा पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की वीडियोग्राफी देने से इंकार कर दिया है। गुरुवार शाम को सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस के अंजुमा पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर को फोन किया और पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी की CD मांगी।
जवाब में इंस्पेक्टर ने कहा कि यह केस अब CBI को हैंडओवर हो गया है और आप अब CBI से ही वीडियोग्राफी की CD लें। रिंकू ने बताया कि नियमानुसार वीडियोग्राफी की 2 CD बनती हैं। एक CD पुलिस के पास रहती, दूसरी गोवा पुलिस ने हमें उपलब्ध करवानी थी, परंतु गोवा पुलिस ने दोनों CD अपने पास रख लीं।
रिंकू ढाका ने बताया कि गोवा पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि हमने CBI को केस हैंडओवर करना है, इसलिए CD नहीं देंगे। तब रिंकू ने CBI से या फिर कोर्ट के माध्यम से CD लेने की बात कही, यानी सोनाली का परिवार अब कोर्ट जाएगा। बता दें कि सोनाली के पोस्टमार्टम के दौरान परिवार ने ही वीडियोग्राफी करने की मांग की थी।
गोवा पुलिस ने CBI को हैंडओवर किए दस्तावेज
हरियाणा की BJP नेत्री सोनाली फोगाट मर्डर केस अब CBI ने टेकओवर कर लिया है। CBI ने गोवा पुलिस से केस संबंधी डॉक्यूमेंट लेकर FIR दर्ज कर ली है। शुरुआत से ही सोनाली का परिवार गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं था और CBI से जांच की मांग कर रहा था। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी गोवा सरकार से बात करके केस की जांच CBI से कराने की सिफारिश की थी। इसके लिए सोनाली के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस को भी खत लिखा। विरोध प्रदर्शन भी हुए। मुद्दा आगे न बढ़े, इसके मद्देनजर केस CBI को सौंप दिया गया।
हत्याकांड में अब तक 5 गिरफ्तार
23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हुए हत्याकांड की जांच गोवा के अंजुना थाना की पुलिस कर रही है। सुधीर-सुखविंदर के खिलाफ हत्या का, जबकि इन दोनों के साथ ही रूम बॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर के खिलाफ NDPS एक्ट का केस दर्ज किया गया है। पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली को साजिश रचकर मारा। दत्ता प्रसाद ने सुधीर को 12 हजार रुपए में ड्रग्स उपलब्ध कराई। इस काम के लिए सुधीर ने दत्ता को दो बार में 5,000 रुपए और 7,000 रुपए का भुगतान किया था। एडविन ने अपने रेस्टोरेंट में ड्रग्स के इस्तेमाल का विरोध नहीं किया। रमा मांड्रेकर नशा तस्कर है, जिससे दत्ता प्रसाद ने ड्रग्स लेकर सुधीर को दी थी।
तीन डायरी गोवा पुलिस के पास
सोनाली मर्डर केस की जांच करने गोवा पुलिस की 2 सदस्यीय टीम हरियाणा आई। हिसार, गुरुग्राम और नोएडा में सर्च की थी। सुधीर सांगवान और सोनाली के फ्लैट से पासपोर्ट, आभूषण बरामद किए थे। हिसार स्थित सोनाली के घर से प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए थे। तहसील जाकर सोनाली की प्रॉपर्टी का रिकॉड लिया था। सुधीर के परिवार से पूछताछ की थी। साथ ही सोनाली की तीन डायरियां जब्त करके साथ लेकर गई। एक लॉकर को भी सील किया था। इसी दौरान पता चला कि सुधीर, सोनाली की भूमि का कुछ हिस्सा लीज पर लेना चाहता था।