एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लग्जरी गाड़ी छोड़कर ऑल्टो में बैठकर पिलाटे क्लास से बाहर निकल रही हैं। सारा अली खान को छोटी गाड़ी में क्लासेस से घर जाते हुए देखकर लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- सारा के ऑल्टो में जाने से इस गाड़ी की दीवाली में सेल्स बढ़ने वाली है। दूसरे यूजर ने लिखा ऑल्टो लेकर घूम रही हैं सैफ की बेटी। वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जो सारा को उनकी सादगी के लिए एप्रीशिएट कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल फिल्म में विक्की कौशल के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म गैसलाइट में काम कर रही हैं।