गुजरात में केजरीवाल पर फेंकी बोतल:राजकोट में गरबा देखने गए थे दिल्ली के CM

गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार रात को किसी ने प्लास्टिक की बोतल फेंक दी। हालांकि, केजरीवाल को बोतल लगी नहीं। पीछे से फेंकी गई बोतल उनके ऊपर से होते हुए दूसरी तरफ निकल गई। जिस जगह यह घटना हुई, वहां भीड़ थी इसलिए बोतल फेंकने वाले का पता नहीं चल सका।

केजरीवाल दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं। शनिवार को वे राजकोट में खोडलधाम मंदिर में गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए जा रहे थे, उसी वक्त उन पर बोतल फेंकी गई। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

यह पहला मौका नहीं है, जब केजरीवाल पर सार्वजनिक तौर पर हमला हुआ हो। 2014 से लेकर अब तक उन्हें कई बार थप्पड़ जड़े गए। साथ ही उन पर जूते, अंडे, स्याही और लाल मिर्च भी फेंकी जा चुकी है। हम आपको कुछ चुनिंदा मामलों के बारे में बता रहे हैं…

2019: दिल्ली में रोड शो के दौरान थप्पड़ मारा

3 साल पहले केजरीवाल को रोड शो के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया था। वे दिल्ली के मोती नगर में प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवक ने केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया था।

2018: सचिवालय में मिर्ची फेंकने की कोशिश की

नवंबर 2018 में एक व्यक्ति ने दिल्ली सचिवालय के अंदर केजरीवाल पर लाल मिर्च डालने की कोशिश की थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

2016: ऑड ईवन फर्स्ट फेज के बाद महिला ने स्याही फेंकी

जनवरी 2016 में ऑड ईवन के फर्स्ट फेज के सक्सेस के बाद हुए जश्न के दौरान केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई थी। यह स्याही एक महिला ने फेंकी थी।

2014: ऑटो ड्राइवर ने माला पहनाकर थप्पड़ मारे

8 साल पहले AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के सुल्तानपुरी में रोड शो के दौरान थप्पड़ मारे गए थे। केजरीवाल पार्टी प्रत्‍याशी राखी बिड़लान के लिए इलाके में रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने पहले उन्‍हें माला पहनाई और फिर दो थप्‍पड़ मार दिए थे।

2014: वाराणसी में प्रचार के दौरान स्याही और अंडे फेंके गए

मार्च 2014 में केजरीवाल वाराणसी में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। इस दौरान उन पर कुछ लोगों ने स्याही और अंडे फेंके थे।

2013: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्याही फेंकी गई

नवंबर 2013 में खुद को अन्ना हजारे का सपोर्टर बताने वाले एक व्यक्ति ने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी। इस दौरान वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

पंजाब के CM मान भी केजरीवाल के साथ गुजरात दौरे पर
CM केजरीवाल गुजरात के कई दौरे कर चुके हैं। AAP गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान केजरीवाल ने कई कार्यक्रम को संबोधित किया। साथ ही एक रैली में भी शामिल हुए।

यहां उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिसंबर में सत्ता में आने पर हर गांव में सरकारी स्कूलों का निर्माण करेगी और कच्छ जिले के हर कोने में नर्मदा का पानी पहुंचाएगी। लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए गुजरात के 33 जिलों में सरकारी अस्पताल भी बनवाएंगे।

केजरीवाल के साथ पंजाब के CM भगवंत मान भी गरबा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने मंच पर गरबा किया। गरबा करते-करते वह अपने पंजाबी अंदाज में भांगड़ा भी करते हुए नजर आए। मान के इस अंदाज को वहां मौजूद लोगों ने खूब पसंद किया।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल सितंबर में दूसरी बार गुजरात पहुंचे थे। वह जैसे ही वडोदरा एयरपोर्ट पर उतरे तो वहां मौजूद भाजपा समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। जवाब में आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने भी केजरीवाल-केजरीवाल के नारे लगाने शुरू कर दिए थे।

शाह और केजरीवाल के बीच छिड़ गई थी जुबानी जंग

इसके पहले CM केजरीवाल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी। अमित शाह अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में कुछ प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपनों का व्यापार करने वालों को गुजरात में सफलता नहीं मिलेगी। जनता, वादा करने वालों पर भरोसा न करें।

शाह के इस बयान पर केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि शाह ने बिल्कुल सही कहा। जनता बिल्कुल भी भरोसा न करे उन लोगों पर जिन्होंने कहा था कि वह काला धन वापस लाकर गुजरात की जनता के खाते में 15-15 लाख रुपए डालेंगे। मैं दंग हूं कि वह अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं।

गुजरात में केजरीवाल को ऑटो ड्राइवर ने अपने घर खाने पर बुलाया था

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को गुजरात में ऑटो ड्राइवर विक्रमभाई दंताणी ने उनके घर डिनर पर बुलाया था। भास्कर ने विक्रम के घर पहुंचकर उनकी जिंदगी देखी। एक कमरा-किचन के मकान में 6 लोगों का परिवार रहता है। विक्रम की पत्नी निशा बेन ने बताया- हम जो रोज खाते हैं, वहीं अरविंद केजरीवाल को खिलाया।

गुजरात पुलिस ने केजरीवाल को ऑटो में बैठने से रोका था, CM बोले- आप जबरदस्ती सुरक्षा दे रहे हैं

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में ऑटो में बैठने से रोक दिया था। पुलिस ने सुरक्षा का हवाला दिया था। इस दौरान, कुछ देर तक तीखी बहस भी हुई। नाराज केजरीवाल ने कहा था कि आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा दे रहे हैं। मुझे नहीं चाहिए ये सुरक्षा।

केजरीवाल को डिनर कराने वाला पहुंचा मोदी की रैली में, बोला- मैं मोदी सर का फैन

केजरीवाल को घर पर बुलाकर खाना खिलाने वाला ऑटो ड्राइवर विक्रम दंताणी शुक्रवार को फिर चर्चा में आ गया। वजह थी कि वे अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचे थे। सिर पर भगवा टोपी और गले में कमलछाप गमछा था। भास्कर रिपोर्टर के सवाल पर उन्होंने कहा- मैं मोदी सर का फैन हूं। जब भी जरूरत पड़ती है, भाजपा ही मदद करती है।