आईबीपीएस बैंक पीओ एग्जाम प्रीलिम्स का नोटिफिकेशन आ गया है। यह एग्जाम 15 अक्टूबर से शुरू होगी। उसके बाद 16 और 22 तारीख को इसके पेपर होंगे। इस परीक्षा के जरिये भारत के 11 सरकारी बैंकों के लिए अधिकारी चुने जाएंगे। इस परीक्षा को बोर्ड 3 स्टेप में आयोजित करता है। पहले स्टेप में प्रीलिम्स, दूसरे स्टेप में मेन एग्जाम होती है। इसमें सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाता है। इन तीनों स्टेप को पार करने वाले उम्मीदवारों का प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर सिलेक्शन होता है।
फिलहाल इस एग्जाम को एक ही दिन बाकी हैं और उम्मीदवार पढ़ाई में जुटे हुए हैं। ऐसे में करिअर एंड लाइफ कोच योगिता यश रावत बता रही हैं आईबीपीएस पीओ बैंक प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी में काम आने वाले टिप्स, साथ ही इस परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम और उनके हल भी :
प्रॉब्लम # 1 : इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग से कैसे बचें ?
सॉल्यूशन : परीक्षा में ध्यान इस बात पर फोकस्ड होना चाहिए कि हमें कितना आता है। न कि ये सोचने में टाइम वेस्ट करें कि क्या नहीं आता। अपनी सोच को पॉजिटिव बनाए रखें। परीक्षा के दौरान क्वेश्चन पेपर सामने आते ही एक बार पेपर की इंस्टेंट रीडिंग कर लें। जिस प्रश्न के उत्तर में कंफ्यूजन हो, उसका जवाब तब ही दें, जब आपको लगता हो कि आपका जवाब सही हो सकता है।
प्रॉब्लम # 2 : परीक्षा के आखिरी दिनों में सभी सब्जेक्ट पर ध्यान देना मुश्किल हो और परीक्षा का डर सताने लगे तो क्या करें?
सॉल्यूशन : सभी सब्जेक्ट पर केंद्रित रहना जरूरी है क्योंकि तय अंक और उस पर आपका सटीक उत्तर यह बताएगा कि आपका टोटल स्कोर कितना होगा। अगर आपने दो ही विषय की अच्छी तैयार की और नेगेटिव मार्किंग की वजह से उस पर भी अंक कम आए तो आपका पासिंग स्कोर भी कम हो जाएगा। ऐसे में सभी सब्जेक्ट ही प्रॉपर तैयारी आपको सुरक्षित स्काेर दिलाने में मदद करेगी। इस वक्त जबकि एग्जाम में एक ही दिन बचा है तो अपना ध्यान उन विषय को कवर करने में लगाएं जिनमें आपकी तैयार कम है।
प्रॉब्लम # 3 : आप आईबीपीएस पीओ एग्जाम की तैयार कर रहे हैं और ये डर सता रहा हो कि एग्जाम में सिलेक्शन होगा या नहीं तो क्या करें ?
सॉल्यूशन : परीक्षा के डर से बाहर आने के लिए अपना ध्यान मॉक टेस्ट और पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर पर केंद्रित करें। अपनी एनर्जी ये सोचने में न लगाएं कि आप पास होंगे या फेल। जबकि इस बात पर ध्यान दें कि इस एग्जाम में अपना बेहतर परफॉर्मेंस किस तरह दे सकते हैं।
इस एग्जाम से संंबंधित आपके काम की बातें :
- परीक्षा के पूरे सिलेबस की जानकारी रखें। आधी-अधूरी, कहीं-सुनी बातों के आधार पर तैयारी न करें।
- अपना स्पेसिफिक स्टडी प्लान बनाएं और उसे फॉलो करें।
- पिछले कुछ सालों के क्वेश्चन पेपर जरूर सॉल्व करें।
- एक बार में एक ही स्टेप की तैयारी पर फोकस्ड रहें।
- मॉक टेस्ट जरूर दें। इससे आपकी तैयारी का पता चलेगा।