मस्ती के मूड में दिखीं उर्वशी रौतेला:वीडियो शेयर कर पूछा दिवाली ऑस्ट्रेलिया में मनाऊं या फिर भारत में? फैंस बोले- पंत को मन लो फिर दिवाली मनाना

उर्वशी रौतेला इन दिनों क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर सुर्खियों में बानी हुई हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह डांस और तीरंदाजी करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में दिया दिवाली ऑस्ट्रेलिया में मनाऊं या फिर भारत में? उनके इस वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया पर यूजर ने कमेंट की बौछार कर दी हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी दिवाली तो ऋषभ पंत को देखकर ही मनेगी’। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा , ‘पंत भाई को मना लो पहले फिर दिवाली मनाना’।