धारावी बैंक का टीजर रिलीज हुआ:थलाइवन के रोल में दिखेंगे सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय से होगा सामना

एमएक्स प्लेयर आश्रम, भौकाल और रक्‍तांचल के बाद अब जल्द ही एशिया के सबसे बड़े झुग्गी बस्ती धारावी की कहानी लेकर आ रहा है। एमएक्स प्लेयर ने अपनी नई वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ का टीजर रिलीज किया है, जो काफी दमदार है। इस सीरीज में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी जैसे बेहतरीन स्टार्स नजर आने वाले हैं। टीजर शुरू होते ही झलक दिखती है अन्ना यानी सुनील शेट्टी की वहीं, बाइक पर वर्दी में विवेक ओबेरॉय भी काफी जंच रहे हैं। वेब सीरीज में दोनों आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और समित कक्कड़ के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल इस सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर से ये उम्मीद लगाई जा रही है कि इसका ट्रेलर जल्द रिलीज हो सकता है।