साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना इस समय अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘वरिसु’ की सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए पहुंचीं। इस दौरान वो काफी एक्साइटेड दिखीं, जिसे देख कर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने उन्हें ओवर एक्टिंग की दुकान तक कह दिया।
रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुड बाय’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है। इसके अलावा वो फिल्म ‘मिशन मजनू’ और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में दिखाई देने वाली हैं।