कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस बीच कार्तिक को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कार्तिक काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस दौरान कार्तिक की ब्लैक हुडी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल, उनके हुडी पर शहजादा लिखा हुआ है। एयरपोर्ट पर कार्तिक ने फैंस के सेल्फी भी क्लिक करवाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है। इस दौरान वह मल्टी कलर के कुर्ता में नजर आईं। उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी से बात भी की। वहीं, मैंने प्यार किया एक्ट्रेस भाग्यश्री भी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। भाग्यश्री ऑल ब्लैक ट्रैक सूट में दिखाई दीं। एक्ट्रेस का ये लुक कमाल का लग रहा है। बता दें, 53 साल की भाग्यश्री अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं। इनके अलावा सिंगर स्टेबिन बेन, और एक्टर वत्सल सेठ भी एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में नजर आए।