करियर की शुरुआत में अमिताभ को ऊंट बुलाते थे लोग:थ्रोबैक फोटो शेयर कर कहा- शुक्र है ये टाइटल कई और लोगों ने ले लिया

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन करियर की शुरुआत से ही अपनी हाइट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते थे। इतना ही नहीं कई बार अपने लंबे कद की वजह से उन्हें फिल्मों में रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा। 06 फरवरी को बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी थ्रो-बैक फोटो शेयर करते हुए दिनों को याद किया।

दरअसल अमिताभ ने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की, जिसमें वो ऊंट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में फिल्म का सेट लगा हुआ है। अमिताभ ने पोस्ट के कैप्शन में बताया कि जब वो फिल्मों में नए-नए आए थे, तो लोग उन्हें ऊंचे कद की वजह से ऊंट बुलाया करते थे।

सौभाग्य से मेरा ऊंट का टाइटल कई अन्य लोगों ने ले लिया है- अमिताभ
अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- 1969 में जब मैं फिल्मों में आया तो सभी मुझे ऊंट कहते थे। मैंने सोचा कि मैं इस बात को सही ठहराऊंगा और जाकर एक ऊंट पर चढ़ गया। ये मेरी दूसरी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ की फोटो है। लोकेशन पोचीना, जो कि जैसलमेर से मीलों दूर रेगिस्तान में है। सौभाग्य से लोग मुझे अब ऊंट नहीं बुलाते हैं, क्योंकि अब यह टाइटल कई कई दूसरे लोगों ने ले लिया है।’

सर हरियाणा में लोग आपको लंबू बुलाते हैं- फैंस
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- सर आपको हरियाणा के देहाती इलाकों में लंबू बुलाते हैं। लोग कहते हैं- लंबू की फिल्म देखी कल, बढ़ा मजा आया।’दूसरे यूजर ने कहा- ‘श्रीमान उन लोगों ने सही नाम दिया था अपको, क्योंकि जैसे ऊंट बिना रुके बिना थके रेगिस्तान की ऊंचाइयों को हासिल करता है वैसे ही आपने बॉलीवुड की ऊंचाइयों को हासिल किया है।’

तीसरे यूजर ने लिखा- ‘मेरे अंकल युसूफ यानी दिलीप साहब के फैन थे। इसलिए वो आपके बारे में बताने के लिए यही शब्द इस्तेमाल करते थे। इस कारण मैं उनसे हमेशा लड़ता था। वो क्या दिन थे।’

आखिरी बार फिल्म ऊंचाई में दिखे थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन कुछ समय पहले फिल्म ऊंचाई में नजर आए थे। सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म चार दोस्तों की लाइफ पर बेस्ड थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी प्रभास और दीपिका के साथ प्रोजेक्ट के और प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष में नजर आएंगे।