दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया है कि CBI ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्होंने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ केंद्र ने CBI, ED की पूरी ताकत लगा रखी है। घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और आगे भी करूंगा।
दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति मामले में जांच चल रही है। इसी सिलसिले में CBI ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है।