बाहुबली बृजभूषण…लगातार 6 बार से सांसदी का चुनाव जीत रहे हैं। 11 साल तक भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष रहे। कारोबार में 50 से ज्यादा स्कूल-कॉलेज के मालिक हैं। लाइफ स्टाइल किसी राजा-महाराजा से कम नहीं है। जितनी बड़ी बृजभूषण की हस्ती है, उतनी ही बड़ी इनके विवादों की लिस्ट भी। क्योंकि इन्हें गुस्सा बहुत आता है। गुस्सा ऐसा कि भरे मंच पर पहलवान पर थप्पड़ बरसा देते हैं। SP ऑफिस पहुंचकर SP पर पिस्टल तान देते हैं। मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी कर देते हैं। सवाल इन्हें गुस्सा आता क्यों है?
दरअसल, कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की और अब चार्जशीट दाखिल कर दी है। मंगलवार को बृजभूषण दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां एक महिला पत्रकार ने चार्जशीट को लेकर जब उनसे सवाल पूछे, तो वह भड़क गए।
बृजभूषण ने अपनी गाड़ी का दरवाजा इतनी जोर से बंद किया कि पत्रकार का हाथ टूटने से बच गया। मगर, वहीं गंभीर चोट आई है। उनका माइक भी टूट गया। मामला सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी पर जमकर चर्चा हो रही है।
सबसे पहले एक नजर महिला पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी पर
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक महिला पत्रकार ने बृजभूषण से एक के बाद एक कई सवाल पूछे। इन सवालों में से उन्होंने किसी का भी ढंग से जवाब नहीं दिया। वह अपनी गाड़ी की ओर बढ़ते चले गए। जैसे ही बृजभूषण गाड़ी की अगली सीट पर बैठे, महिला पत्रकार ने पूछ लिया, ”आप अब इस्तीफा देंगे?”
इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ”क्यों दें इस्तीफा? इस्तीफा किस बात की मांग रही हैं आप?” इस पर जैसे ही पत्रकार ने कहा, ”6 महिला पहलवानों ने आप पर…” वैसे ही बृजभूषण अपनी गाड़ी का गेट बंद करने लगते हैं।
इस समय महिला पत्रकार का माइक गाड़ी के अंदर ही था। पहले बृजभूषण ने धीरे से गेट बंद किया। इस दौरान महिला पत्रकार का हाथ अंदर ही फंसा रहता है। फिर वह जोर के झटके के साथ गेट बंद कर देते हैं। इससे उसका माइक गेट में बहुत जोर से दबता है। माइक टूट जाता है।