सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए हम फिर से 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी के साथ हाजिर हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्स के 3646 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 8 अगस्त है। इसके बाद रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जूनियर लीगल ऑफिसर (जेएलओ) के 140 पदों पर वैकेंसी निकाली है। सिलेक्शन होने पर 9 हजार से 34800 रुपए सैलरी मिलेगी।
UPSSSC में ऑडिटर और असिस्टेंट अकाउंटेंट के 530 पदों पर वैकेंसी निकली है। सिलेक्शन होने पर 20000 से 92000 रुपए महीना सैलरी मिलेगी।
ग्रेजुएट्स के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक में 186 पदों पर आवेदन करने की आज लास्ट डेट है। चुने गए कैंडिडेट्स को हर महीने सैलरी 32000 से 1.20 लाख रुपए तक मिलेगी।
चंडीगढ़ प्रशासन ने शिक्षा विभाग में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) (प्राइमरी टीचर कक्षा एक से पांच तक) की भर्ती निकाली है। 20 जुलाई से फॉर्म भरे जाएंगे।