बाप-बेटे की हत्या…चश्मदीद मां का बयान:बोली-छोटे बेटे, समधी और दोनों बहुओं ने पति-बेटे को मार डाला, मैं कुछ कर न सकी

”मेरे सामने ही मेरे पति और बड़े बेटे को मार डाला गया। मैं कुछ कर न सकी। मेरे छोटे बेटे रवि, समधी राधेश्याम सोनी, बड़ी बहू ज्योति, छोटी बहू शालिनी और उसके भाई सोनू ने मिलकर दोनों को मारा है। वो लोग सुबह ही घर आ गए थे। उन्होंने पहले मेरे पति को मारा। फिर मैं पहुंची, तो मेरे ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद बड़ा बेटा आनंद आया, तो उसकी भी हत्या कर दी।”

यह बयान होश में आने के बाद सुनीता देवी ने दिया है। सुनीता अंबेडकरनगर में हुए पिता-पुत्र के डबल मर्डर केस की चश्मदीद गवाह है।

जिला मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार शहजादपुर में बुधवार की सुबह दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। यहां गहना कोठी ज्‍वैलर्स के माल‍िक कृष्ण चन्द्र सोनी उर्फ कृष्णा सेठ (65) और उनके बड़े बेटे आनंद सोनी (25) की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई। वहीं पीट-पीटकर कृष्ण चंद्र सोनी की पत्नी सुनीता सोनी (60) को बेदम कर दिया। उनकी हालत गंभीर है।

सबसे पहले एक नजर पूरे मामले पर
बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे पुलिस को डबल मर्डर केस की सूचना मिली। यह सूचना मृतक कृष्ण चंद्र सोनी के पड़ोसियों ने दी। पुलिस को बताया गया कि शहजादपुर मेन रोड पर स्थित एक घर के मेन गेट पर ताला बंद है। अंदर से एक महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हुई।

जैसे ही पुलिस वाले अंदर पहुंचे, एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी मिली। जिसने पुलिस वालों को इशारा किया। उसके इशारे पर पुलिस वाले घर के अंदर की ओर दाखिल हुए। यहां खून ही खून फैला पड़ा था। वहीं, बैठक हॉल में एक बुजुर्ग आदमी और युवक का शव पड़ा मिला। क्राइम सीन देखते ही पुलिसकर्मियों को होश उड़ गए। आनन-फानन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। सूचना पर सूचना पर कोतवाल अकबरपुर संजय पांडेय, सीओ सदर सुरेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय मौके पर पहुंचे। साथ ही घायल महिला को अस्पताल भिजवाया गया।

घर में चार लोग और दो बच्चे रहते थे
शहजादपुर में मेन रोड स्थित दो मंजिला घर में डबल मर्डर को अंजाम दिया गया। अफसरों ने पड़ोसियों से पूछताछ की, तो पता चला ​घर में कृष्ण चंद्र सोनी अपनी पत्नी सुनीता, बेटे आनंद सोनी, उसकी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। जबकि छोटा बेटा रवि किराए के मकान में अलग रहता था।

मौके पर मृतक कृष्ण चंद्र सोनी के भतीजे दीपक सोनी ने पुलिस को कई बातें बताईं। उसने पुलिस को बताया कि कृष्ण चंद्र के परिवार में करीब 10 साल से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। आए दिन झगड़ा होता रहता था।

सुनीता देवी ने कहा- पांच लोगों ने मिलकर मेरे पति को मारना शुरू कर दिया
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती सुनीता देवी का पुलिस ने बयान लिया। सुनीता ने कहा, ”मैं शिवाला घाट पर शिव मंदिर जल चढ़ाने गई थी। घर पर मेरे पति कृष्ण चंद्र मौजूद थे। बड़ा बेटा बच्चों को स्कूल छोड़ने गया था। जब मैं लौटी, तो देखा कि छोटा बेटा और उसकी पत्नी, बड़ी भाभी और समधी और साले घर पर हैं। उनसे मैंने जैसे ही बात करने की कोशिश की, मेरे सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। मेरे सिर से खून निकलने लगा।”

उन्होंने बताया, ”जैसे ही मुझे मारा गया, मैं गिर पड़ी। इसके बाद पांचों ने मिलकर मेरे पति को मारना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद बड़ा बेटा आनंद घर आ गया। वो पिता को बचाने के लिए दौड़ा, तो सभी उस पर टूट पड़े। उन्होंने उसकी भी हत्या कर दी।” इस दौरान सुनीता ने सभी आरोपियों के नाम भी बताए।

  • 10 साल से पनप रहा था आक्रोश; हत्याकांड के पीछे का मोटिव आया सामने

दरअसल, कृष्णा सेठ करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे। जिले के बड़े सर्राफा व्यापारी में उनकी गिनती होती थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद को लेकर 10 साल से पनप रहे आक्रोश की बात निकलकर सामने आ रही है। मामले में दूसरा एंगल एक ही परिवार की दो बेटियों की एक ही घर में शादी और इसके बाद गृह कलह भी है।