हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी 498 करोड़ संपति के मालिक:‘ठाडा भरतार’ सॉन्ग के 19 करोड़ व्यूज; सॉलिड बॉडी, देसी-देसी न बोल्या कर ने दिलाई पहचान

हरियाणा के पॉपुलर सिंगर राजू पंजाबी का बीते दिन मंगलवार को निधन हो चुका है। राजू पंजाबी हरियाणवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा थे। उनके गानों की बदौलत ही हरियाणवी सॉन्ग का DJ पर बजने का चलन शुरू हुआ। राजू पंजाबी ही वो सिंगर है, जिन्होंने फेमस सिंगर सपना चौधरी के साथ कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए।

रिपोर्ट्स के मुकाबिक, राजू पंजाबी के पास 498 करोड़ रुपए की संपत्ति है। हालांकि उनका जीवन पूरी तरह सादगी भरा ही रहा है। उन्होंने अपनी आवाज के जरिए हरियाणा के कई अन्य कलाकारों को भी उभारने में बड़ा रोल अदा किया। राजू पंजाबी और सपना चौधरी की जोड़ी हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान, पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा फेमस हुई।

राजू पंजाबी के ‘ठाडा भरतार’ सॉन्ग को अभी तक 19 करोड़ लोग देख चुके है। जिस ‘सॉलिड बॉडी’ सॉन्ग के जरिए सपना चौधरी देशभर में फेमस हुई, उसमें भी राजू पंजाबी की आवाज उनके साथ थी।

राजू पंजाबी का असली नाम राजकुमार है। वो मूलरूप से राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के रावतसर के रहने वाले थे। लंबे समय से हरियाणा के हिसार में रह रहे थे। उनका मंगलवार को 36 साल की उम्र में लीवर की बीमारी के चलते निधन हो गया।