जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-कुपवाड़ा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला टल गया। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गणपोरा इलाके में आतंकियों ने IED से जोड़कर 10 किलोग्राम के तीन LPG सिलेंडर बम प्लांट किए थे।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, IED को जिस जगह रखा गया था, वहां दिनभर में करीब 1000 पब्लिक व्हीकल और 200 सुरक्षा वाहन गुजरे थे। झाड़ियों में रखे विस्फोटकों पर एअर डिफेंस यूनिट की नजर पड़ी।
इसके बाद भारतीय सेना को जानकारी दी गई। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत IED बम को नष्ट किया। चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर बम नष्ट करने की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
इस साल सितंबर तक 47 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं। कश्मीर क्षेत्र में जनवरी से सितंबर तक नौ महीने के दौरान 47 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें करीब 37 विदेशी और नौ स्थानीय आतंकवादी थे। वहीं, राजौरी और पुंछ जिले में जनवरी से सितंबर तक तीन बड़े आतंकी हमले हुए।
राजौरी के डांगरी में 1 जनवरी, पुंछ के तोता गली में 20 अप्रैल और राजौरी के कंडी जंगलों में 5 मई को आतंकी हमला हुआ था। इसमें सेना के 10 जवान शहीद हुए थे। वहीं, दहशतगर्दों ने हिंदू समुदाय के सात लोगों की हत्या कर दी थी।