बिजनेसमैन बोला- मैं महुआ मोइत्रा का ईमेल यूज करता था:इससे संसद में सवाल पूछे, TMC सांसद का जवाब- PMO ने सिर पर बंदूक रखकर बयान दिलाया

TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगे हैं। ये आरोप भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए। जिस बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने महुआ को गिफ्ट दिए। उन्होंने एक लेटर लिखकर इसको कबूल भी कर लिया।

जिस पर महुआ ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जवाब दिया। महुआ ने लिखा- हीरानंदानी ने जो हलफनामा दिया है वह किसी ऑफिशियल लेटरहेड पर नहीं बल्कि सफेद कागज पर है।

भारत के सबसे सम्मानित/शिक्षित व्यापारियों में से एक वॉइट पेपर पर इस तरह के लेटर पर साइन तभी करेगा जब उसके सिर पर बंदूक रखी गई हो। हीरानंदानी ने कहा था, उनके पास महुआ का लोकसभा का लॉगिन ID और पासवर्ड था। इससे वे खुद ही महुआ की तरफ से सवाल डाल देते थे।

इस पूरे मामले को संसद की एथिक्स कमेटी के पास भेजा जा चुका है और जांच जारी है। उधर महुआ ने दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि की एक याचिका लगाई थी, जिस पर आज ही सुनवाई होनी है।