हरियाणा के रोहतक में जमीनी विवाद के चलते महिला के साथ अश्लीलता का मामला सामने आया है। महिला ने पूर्व सरपंच पर अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन कब्जाने और कब्जा करने से रोकने पर अश्लील हरकत करने, खेतों में घसीटकर ले जाने व मारपीट के आरोप लगाए हैं। वहीं पूर्व सरपंच ने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उसकी छवि खराब करने के लिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
रोहतक के एक गांव निवासी महिला ने एसपी के नाम दी शिकायत में बताया कि 2 दिसंबर को वह अपने पति व बच्चों के साथ पीटीएम में जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान जब वे खेत के रास्ते में पहुंचे तो खेत पर पूर्व सरपंच अपने करीब 40-50 लोगों के साथ उनके खेत में पेड़ों को उखाड़ रहे थे। इस पर पूर्व सरपंच को खेत से निकलने के लिए कहा। इस पर आरोपी पूर्व सरपंच ने महिला के पति से मारपीट की।
अश्लील हरकत करते हुए प्राइवेट पार्ट पर छुआ
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके साथ अश्लील हरकत की और प्राइवेट पार्ट को भी छुआ। गंदे इशारे किए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उसे उठाकर खेतों में ले गए। बचने के लिए उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों के अलावा देवर व ससुर आए।
आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं इस घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण उसने एसपी के नाम शिकायत दी। जिसमें उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की।
पूर्व सरपंच बोले : छवि को खराब करना चाहते हैं
पूर्व सरपंच प्रवीण ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने 30 अगस्त को जमाबंदी में तसल्ली करके जमीन खरीदी थी। इस जमीन का भी इंतकाल करवाया और जमीन मालिक ने निशानदेही करके जमीन पर कब्जा ले लिया। वे करीब आधा एकड़ जमीन को साफ करवा रहा था। आरोप लगाने वाले परिवार के लोग करीब 10-15 लोग लेकर आए। उन्होंने काम करने वाले मजदूरों से हाथापाई व झगड़ा किया। जिसकी पुलिस को शिकायत दे दी।
पूर्व सरपंच ने कहा कि आरोपी व्यक्ति अपनी जमीन से अलग करीब 5 एकड़ दूसरे की जमीन पर कब्जा करके बिजाई करता है। उनका एक ही मकसद है कि उनकी सामाजिक छवि को खराब किया जाए। इसलिए वे इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। ताकि वे और जमीन पर अवैध कब्जा कर पाएं।