आज किसानों का नोएडा से दिल्ली मार्च:संसद भवन का करेंगे घेराव, चिल्ला बार्डर कर सकते हैं बंद, 60 दिन से धरना दे रहे, धारा 144 लागू

नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और NTPC पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। महापंचायत के बाद किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच करने का ऐलान किया। किसान संसद तक मार्च करेंगे। किसानों का मूवमेंट देखते हुए धारा-144 लागू की गई है।

3 किसान संगठन 4 जगह पर 60 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। NTPC में तालाबंदी हो चुकी है। लेकिन, किसानों की मांगों पर सहमति नहीं बन सकी है। इसलिए बुधवार को हुई महापंचायत में दिल्ली सदन घेराव का ऐलान किया गया। किसान चिल्ला बार्डर से होते हुए दिल्ली में प्रवेश करेंगे।

आज दोपहर करीब एक बजे किसान महामाया फ्लाई ओवर के नीचे एकत्रित होंगे। यहां से ट्रैक्टर और पैदल मार्च करते हुए आगे बढ़ेंगे। अगर बीच में पुलिस किसानों को रोकती है, तो चिल्ला बार्डर पर जाम लगाकर यही धरना शुरू किया जा सकता है।

जानिए 81 गांवों के किसानों का प्राधिकरण से विवाद…
नोएडा 81 गांव की जमीनों पर बसाया गया है। 1997 से 2014 के बीच जमीनें अधिग्रहित हुईं। इस दौरान 16 गांव के किसानों को मुआवजा और 5 प्रतिशत विकसित प्लॉट दिए गए। बाकी गांव के किसान हाईकोर्ट चले गए। उन्होंने मुआवजा और विकसित प्लॉट देने की प्रक्रिया को चुनौती दी।

कोर्ट में नोएडा प्राधिकरण के भू अर्जन अधिनियम 1984 के प्रावधान के मुताबिक 16 गांव की 19 अधिसूचनाएं को चुनौती दी गई। इस चुनौती पर हाईकोर्ट ने 21 अक्टूबर 2011 को किसानों को 64.70 प्रतिशत की दर से मुआवजा और 10 प्रतिशत आबादी भूखंड देने का आदेश दिया गया।

बाद में इस आदेश के विरोध में भी कुछ किसान कोर्ट गए। इसमें ऐसे किसान जिनकी याचिका खारिज कर दी गई या जो न्यायालय नहीं गए, उनका निर्णय प्राधिकरण को लेने का आदेश दिया गया। कोर्ट के आदेश के बाद प्राधिकरण ने 191वीं बोर्ड बैठक में निर्णय लिया कि 10 प्रतिशत विकसित आबादी भूखंड या इसके क्षेत्रफल के बराबर मुआवजा दिया जाए। इसमें सिर्फ उन्हीं किसानों को शामिल किया गया, जो हाईकोर्ट के आदेश 21 अक्टूबर 2011 में शामिल हुए थे।

प्राधिकरण ने माना कि ऐसे किसान जिन्होंने कोर्ट में अधिसूचना को चुनौती दी, लेकिन उनकी याचिका को निरस्त कर दिया गया और ऐसे किसान जिन्होंने अधिसूचना को चुनौती ही नहीं दी। वे पात्र नहीं है। इसके बाद से 2019 से लगातार किसान प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन करते आ रहे हैं।

वह मांगे, जिनपर नोएडा प्राधिकरण से समझौता हुआ, लेकिन प्राधिकरण ने पूरी नहीं कीं…

  • 1997 के बाद के सभी किसानों को बढ़ी दर से मुआवजा दें। चाहे वह कोर्ट गए हो या नहीं गए हो।
  • किसानों को 10 प्रतिशत विकसित भूखंड दिया जाए।
  • विनियमितीकरण की 450 वर्गमीटर सीमा को बढ़ाकर 1000 प्रति वर्गमीटर किया जाए।
  • भवनों की ऊंचाई को बढ़ाए जाने की अनुमति दी जाए।
  • 5 प्रतिशत विकसित भूखंड पर व्यवसायिक गतिविधियां चलने की अनुमति दी जाए।
  • गांवों में पुस्तकालय बनाए जाए।

NTPC से 24 गांवों के किसानों की मांगें, जिनपर सहमति नहीं बन सकी

  • एक समान दर से मुआवजा दिया जाए।
  • बच्चों के लिए स्कूल और NTPC में नौकरी दी जाए।
  • NTPC से प्रभावित सभी किसानों को 10 प्रतिशत विकसित भूमि दी जाए।
  • NTPC दादरी के 5 किमी के दायरे में रहने वाले भूविस्थापित को फ्री में बिजली दी जाए।
  • 200 बेड का अस्पताल बनाया जाए। दादरी में दो डिग्री कॉलेज खुलवाया जाए।

आज घर से संभलकर ही निकले, रूट डायवर्जन भी लागू किया गया…

  • गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से रजनीगंधा चौक होकर जाएगा।
  • झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर जाने वाला यातायात झुंडपुरा चौक से सेक्टर-8,10,11,12 चौक होकर जाएगा।
  • संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सैक्टर-01 से गोलचक्कर चौक अथवा अशोक नगर होकर जाएगा।
  • हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की जाने वाला यातायात हरौला चौक से सेक्टर-16 मार्किट कट होकर जाएगा।
  • गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सैक्टर-18, 27, 37 की ओर से यातायात जाएगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से या एमपी-1 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी पर यातायात अवरोध होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाईट से जाएगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाईट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाईट पर यातायात अवरोध होने की स्थिति में डीएनडी से जाएगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध होने की स्थिति में महामाया फ्लाई से कालिंदी कुंज होकर जाएगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 अंडरपास होकर महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37, 18, 16, 15 से अशोक नगर होकर जाएगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध होने की स्थिति में दलित प्रेरणा स्थल गेट नं-02 सेक्टर 95 (बर्ड फिडिंग प्वाईंट) के निकट फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 चढ़ने वाले लूप से सेक्टर-18, 16, 15 से अशोक नगर या एलीवेटेड रोड होकर सेक्टर-60, 62, एनएच-24 होकर जाएगा।