पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं राहुल:इलाज के लिए विदेश गए; इंग्लैंड से सीरीज में एक ही मैच खेला

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भी केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं है। 7 मार्च से धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली आखिरी टेस्ट में उनके खेलने को लेकर संशय है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल इलाज के लिए इंग्लैंड गए हैं। इससे पहले मोहम्मद शमी ने भी अपनी एड़ी का ऑपरेशन लंदन में ही करवाया है।

पहले टेस्ट में केएल राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के बाद से बाकी के तीन मैचों में नहीं खेले हैं। उन्हें हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द हुआ था। जिसके लिए पिछले साल उनकी सर्जरी हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि अभी भी उनको कुछ परेशानी है।

वहीं टीम मैनेजमेंट टीम में उनकी दोहरी भूमिका को देखते हुए उनके साथ कोई रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं है। दरअसल केएल राहुल ऋषभपंत के चोटिल होने के बाद वनडे और टी-20 के साथ ही टेस्ट में भी विकेटकीपिंग की भूमिका निभा रहे हैं।

इसी को देखते हुए BCCI ने केएल राहुल के चोट की शिकायत करने के बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया। माना जा रहा था कि वह राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे। पर वह चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए। यही कारण है कि BCCI और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधकों को उनकी चोट का पुर्नर्मूल्यांकन करना पड़ा। उन्हें विशेषज्ञ की राय के लिए विदेश भेजा गया है और तब से करीब एक सप्ताह से उनका इलाज चल रहा है। ऐसी संभावना है कि वह भी लंदन में ही डॉक्टर से सलाह ले रहे हैं।

केएल राहुल को पिछले साल IPLके दौरान जांघ में लगी थी चोट
केएल राहुल पिछले साल IPLके दौरान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। RCB की पारी के दूसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस का शॉट रोकने के प्रयास में राहुल के पैर में चोट लगी थी। तब वे मैदान से बाहर चले गए थे। आखिर में राहुल चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे थे, लेकिन उन्हें रन दौड़ने में परेशानी का सामना करना पड़ा था। उन्होंने जून में जर्मनी में अपनी जांघ का सफल ऑपरेशन करवाया था।

भारत का सीरीज में कब्जा
धर्मशाला में 7 मार्च से सीरीज का पांचवां और आखरी टेस्ट खेला जाना है। टीम इंडिया ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त बना चुका है।

धर्मशाला टेस्ट में बुमराह की हो सकती है वापसी
धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए चौथे मैच में आराम दिए गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। वहीं आखिरी टेस्ट से कुछ प्लेयर्स को वर्कलोड की वजह से आराम दिया जाएगा। माना जा रहा है कि पांचवें टेस्ट में विराट कोहली की भी वापसी हो सकती है। कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर वह इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती चार टेस्ट मैचों से बाहर रहे।