अनंत-राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, DAY-2:शुक्रवार रात को रिहाना ने स्टेज परफॉर्मेंस दी, ड्रोन शो भी हुआ; आज मेहमानों के लिए जंगल सफारी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आज दूसरा दिन है। आज दो इवेंट्स हैं। पहले की थीम ‘अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ है, जिसमें मेहमानों को जंगल सफारी पर ले जाया जाएगा। शाम को दूसरा इवेंट होगा। इसकी थीम ‘मेला रुज’ है। शाम को इस कार्निवल में गेस्ट्स के लिए डांस और सॉन्ग परफॉर्मेंस होंगे।

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन यानी शुक्रवार रात को सिंगर रिहाना ने स्टेज परफॉर्मेंस दी। इसके बाद वंतारा थीम पर ड्रोन शो का आयोजन किया गया। दोनों इवेंट्स देर रात तक चले और इनमें मेहमानों को अटेंड करने के लिए पूरा अंबानी परिवार मौजूद रहा। गुजरात के जामनगर में जारी 3 दिन के फंक्शन में कई देशी-विदेशी हस्तियां पहुंची हैं।

सबसे पहले सेलिब्रेशन वेन्यू का ड्रोन व्यू

मुकेश अंबानी बोले- अनंत में पिता धीरूभाई की झलक
कॉकटेल नाइट के दौरान मुकेश अंबानी ने स्पीच दी। उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं अनंत को देखता हूं, मुझे मेरे पिता धीरूभाई अंबानी की झलक दिखती हैं। मैं अनंत में अनंत शक्ति देखता हूं। वह हमेशा से धीरूभाई का चहेता रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘जामनगर पिताजी और मेरी कर्मभूमि रही है। 30 साल पहले तक यह एरिया रेगिस्तान की तरह था। आज जो आप यहां का वातावरण देख रहे हैं, उसके पीछे धीरूभाई अंबानी की सोच और वास्तविकता है। जामनगर रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जामनगर में जल्द ही आपको नए भारत की एक झलक देखने को मिलेगी।’

नीता अंबानी बोलीं- बच्चों को जड़ों से जोड़े रखना चाहते हैं
नीता अंबानी ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करके कहा- तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत का बचपन जामनगर में ही बीता। बिजनेस के चलते मुंबई में रहने की वजह से कुछ चीजें पीछे छूट गई थीं, जिनसे मैं दुनिया को वाकिफ कराना चाहती थी। तीनों बच्चों को परिवार की जड़ों से जोड़े रखना चाहती हूं।

उन्होंने कहा- जामनगर से पूरे अंबानी परिवार का गहरा नाता है। अनंत की दादी जामनगर में पैदा हुई थीं। उसके दादा धीरूभाई अंबानी ने जामनगर से ही बिजनेस शुरू किया था। इसके साथ ही अनंत के पिता मुकेश अंबानी ने भी जामनगर में ही परिवार का कारोबार संभाला और यहीं पर बिजनेस की कला सीखी।