जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी:मस्क को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंचे, इस लिस्ट में मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर

एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी नहीं हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस उन्हें पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण मस्क की नेटवर्थ में कमी आई है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार जेफ बेजोस की नेटवर्थ अब 200 बिलियन डॉलर (करीब 16.58 लाख करोड़ रुपए) है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 198 बिलियन डॉलर (करीब 16.41 लाख करोड़ रुपए) है। वहीं लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट 197 बिलियन डॉलर (16.33 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

भारत का कोई भी बिलेनियर टॉप टेन में नहीं
भारत का कोई भी बिलेनियर इस लिस्ट में टॉप टेन में शामिल नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 115 बिलियन डॉलर (करीब 9.53 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर हैं। वहीं गौतम अडाणी लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 104 बिलियन डॉलर (8.62 लाख करोड़ रुपए) है।

दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर

टेस्ला का शेयर इस साल अब तक 24% से ज्यादा टूटा
मस्क की कंपनी टेस्ला के स्टॉक में इस साल अब तक 24% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। ये 1 जनवरी को 248.42 डॉलर पर था जो अभी (5 मार्च) 188.14 डॉलर पर आ गया है। स्टॉक प्राइस गिरने के कारण मस्क की नेटवर्थ गिरी है। वहीं अमेजन के शेयर में इस साल अब तक 18% की तेजी देखने को मिली है।