गोरखपुर और उत्तर प्रदेश की जनता के लिए जान भी दे दूंगा – रवि किशन

फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन दैनिक जागरण के Instagram पेज पर लाइव आये थेl इस मौके पर उन्होंने जागरण न्यू मीडिया के सीनियर एडिटर प्रत्युष रंजन के साथ बातचीत की थींl इस मौके पर उन्होंने कई विषयों पर खुलकर बात कीl

रवि किशन गोरखपुर से सांसद भी हैं और वह लॉकडाउन के चलते मुंबई हैंl रवि किशन मुंबई से उत्तर प्रदेश जा रहे मजदूरों की भी मदद करते नजर आएl उनसे इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश की जनता और गोरखपुरवासियों के लिए जान देने को तैयार हैंl इसके चलते वह मजदूरों की समस्या हल करने का दिन रात प्रयत्न करते हैंl  रवि किशन ने इस बात के बारे में भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार भी भुखमरी के कगार पर हैंl रवि किशन ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कई कलाकारों की सहायता की हैंl

इस मौके पर रवि किशन ने अपने फिल्मी सफर के बारे में भी बात कीl उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म में काम करने की जिद नहीं छोड़ी और उनका मानना है कि दिल से देखें सपने पूरे होते हैl उन्होंने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म के बारे में भी बताया कि कैसे मां को फोन कर पूछा था कि इस फिल्म में काम करना चाहिए या नहींl इसके बाद उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में भी बतायाl रवि किशन ने कहा कि वह स्वार्थी बनकर काम नहीं करतेl नेता बनने के बाद कभी भी अभिनेता बनकर काम नहीं कियाl बल्कि सेवक के तौर पर काम करते रहेl रवि ने इस मौके पर लोगों से कोरोना आपदा के समय घर में रहने और अपना ध्यान रखने की भी सलाह दीl

रवि किशन कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैंl रवि किशन ने कई रियलिटी शो में भी भाग लिया हैंl वह फिल्म मरजावां और बटला हाउस में भी नजर आए थेl रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जमकर सराहना कीl