कोरोना संक्रमित पूर्व महिला क्रिकेटर की मां के लिए कोहली ने बढ़ाए मदद के हाथ, इलाज के लिए दिए 6.77 लाख रुपये दिए

भारतीय कप्तान विराट कोहली पूर्व महिला क्रिकेटर केएस श्रवंती नायडु की मां की मदद के लिए आगे आए हैं। श्रवंती की मां एसके सुमन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मुश्किल समय में कोहली ने उनकी आर्थिक रूप से मदद की है और उन्हें 6.77 लाख रुपये दिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रवंती ने मदद के लिए बीसीसीआइ, हैदराबाद क्रिकेट संघ और दूसरे क्रिकेट संघों से गुहार लगाई थी।

भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लोगों से उनकी मदद करने की अपील की थी। बीसीसीआइ दक्षिण क्षेत्र की पूर्व संयोजक (महिला क्रिकेट) और बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष एन शिवलाल यादव की बहन एन विद्या यादव ने एक ट्वीट में कोहली को टैग किया था, जिसमें उन्होंने श्रवंती के लिए मदद मांगी थी। श्रवंती अपने माता-पिता के कोरोना पॉजिटिव होने पर 16 लाख रुपये पहले ही खर्च कर चुकी हैं। इस मदद के लिए उन्होंने कोहली को धन्यवाद दिया।

इससे पहले कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने 2 करोड़ रुपये का दान दिया था और कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पीड़ित लोगों के लिए ऑक्सीजन और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए फंड जुटाने का अभियान शुरू किया था। कोहली और अनुष्का एक हफ्ते के समय में 11 करोड़ रुपये से अधिक इक्ट्ठा किए। कोहली और अनुष्का ने 7 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया था, लेकिन लोगों के जबरदस्त सहयोग से लगभग दोगुनी धनराशि इक्ट्ठा हुई । कोरोना राहत के लिए धनराशि दान की गई।

बता दें कि कोहली साउथैंप्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान खेलते दिखाई देंगे। यह मैच 18 जून से शुरू होने वाला है। टीम इंडिया दो जून को इंग्लैंड रवाना होगी। उसे इंग्लैंड से भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।