केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर मंत्रियों के समूह (GoM) की 28वीं बैठक को संबोधित किया। बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनि चौबे भी मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 14,01,609 सक्रिय मामले बचे हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,00,636 नए मामले सामने आए हैं, जो 61 दिनों में सबसे कम है। नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2.89 करोड़ हो गई है। इस दौरान 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3,49,186 हो गई है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,90,916 वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,27,86,482 पहुंच गया है।