भले ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा पिछले सप्ताह 7 जुलाई को एक अलर्ट नोटिस जारी करते हुए नीट 2021 एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक नोटिस से बचने और आधिकारिक अपडेट के लिए सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही निर्भर रहने की सलाह दी गयी हो, लेकिन लाखों उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर एजेंसी के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय से परीक्षा तारीख घोषित करने की मांग लगातार लगायी जा रही है। एनटीए ने नीट 2021 एग्जाम डेट को लेकर जारी अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि नीय (यूजी) 2021 के आयोजन की तिथि को लेकर विभिन्न स्टेहोल्डर्स से परामर्श लिया जा रहा है और जल्द ही इस सम्बन्ध में घोषणा की जाएगी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीट 2021 एग्जाम डेट और रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तारीखों का ऐलान इस सप्ताह किया जा सकता है।
नये शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रियों को लेना है आखिरी फैसला
दूसरी तरफ, इन रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मेडिकल एवं डेंटल एंट्रेंस टेस्ट के लिए तिथि निर्धारित करने को लेकर नये शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नये स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय को आखिरी फैसला लेना है। गौरतलब है कि भले ही पूरे देश में कोरोना महामारी (कोविड-19) की दूसरी लहर के मामलों में खासी कमी देखी जा रही है लेकिन तीसरी लहर की संभावनाओं और पिछले वर्ष के महामारी से निपटने के अनुभवों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की असावधानी या जल्दबाजी की संभावना नहीं लगती है।
नये शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रियों को लेना है आखिरी फैसला
दूसरी तरफ, इन रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मेडिकल एवं डेंटल एंट्रेंस टेस्ट के लिए तिथि निर्धारित करने को लेकर नये शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नये स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय को आखिरी फैसला लेना है। गौरतलब है कि भले ही पूरे देश में कोरोना महामारी (कोविड-19) की दूसरी लहर के मामलों में खासी कमी देखी जा रही है लेकिन तीसरी लहर की संभावनाओं और पिछले वर्ष के महामारी से निपटने के अनुभवों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की असावधानी या जल्दबाजी की संभावना नहीं लगती है।