Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश ने माता-पिता पर किया खुलासा, ‘मेरी मां को रिश्तेदार देते थे ताने, कहते थे उसके पति ने छोड़ दिया है’

रियलिटी शो बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश एक मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। वह अपने खेल और रणनीति के अलावा करण कुंद्रा के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के घर में अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलासे करती रहती हैं। अब एक बार फिर से वह अपने बारे में खास खुलासे करने की वजह से चर्चा में हैं।

इस बार तेजस्वी प्रकाश ने अपने माता-पिता के बारे में खास खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे उनके माता-पिता शादी के बाद लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज को चलाते थे। उस समय बहुत से लोग उनकी मां को यह ताने देते थे कि उनकी मां को पिता छोड़कर चले गए हैं। यह बात तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 के घर में शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल को बताई।

गार्डन एरिया में बैठे हुए तेजस्वी प्रकाश ने कहा, ‘मेरे पिताजी शादी के एक हफ्ते बाद ही वापस दुबई चले गए और डेढ़ साल तक नहीं लौटे। मेरी मां को बहुत बुरा लगता था, जब रिश्तेदार कहते थे कि उसे उसके पति ने छोड़ दिया है। वह एक-दूसरे को पत्र लिखते थे और संपर्क में रहने के लिए आईएसडी कॉल करने के लिए एक समय चुनते थे। मेरी मां पीसीओ के पास जाती थीं और भले ही उस समय अंतरराष्ट्रीय कॉल बहुत महंगी थीं, फिर भी वह उन्हें करती थीं।’

तेजस्वी प्रकाश ने आगे कहा, आखिरकार सालों बाद मेरे पिता घर बसाने में कामयाब रहे, एक घर और एक अच्छी कार लेकर आए। वह फिर मेरी मां को वहां ले गए, और फिर मैं हुई।’ इनके अलावा तेजस्वी प्रकाश ने अपने माता-पिता को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं। इससे पहले देवोलीना भट्टाचार्जी ने तेजस्वी प्रकाश के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा किया था। जिसको जानने के बाद राखी सावंत ने करण कुंद्रा को बताया और वह भी हैरान हो गए।