Rajasthan Police Constable Answer Key 2021: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 के तहत लिखित परीक्षा का संशोधित ‘आंसर की’ जारी कर दिया गया है। संशोधित आंसर की राजस्थान पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे police.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों
इन स्टेप से चेक करें संशोधित आंसर की
संशोधित आंसर की चेक करने के लिए, उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट, police.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। होमपेज पर कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट 2019 अमेंडमेंट आंसर की लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर लॉगइन करें। अब आप आंसर की चेक कर सकते हैं। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।
को अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करना होगा।
बता दें कि ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध होने के बाद तीन दिनों के भीतर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। केवल ऑनलाइन मोड में ही आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। अन्य किसी माध्यम से की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
बता दें कि राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 6 नवंबर, 7 नवंबर व 8 नवंबर 2020 को किया गया था। इससे पहले 13 नवंबर को लिखित परीक्षा का प्रोविजनल ‘आंसर की’ जारी किया गया था। वहीं, किसी उत्तर में गलती पाए जाने पर संबंधित प्रूफ के साथ 15 नवंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था।
गौरतलब है कि इस भर्ती के तहत राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 5,438 रिक्त पद भरे जाने हैं। इसके लिए लगभग 17.5 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। पूर्व में इस भर्ती परीक्षा का आयोजन मई, 2020 में किया जाना था। लेकिन, कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। बाद में परीक्षा को जुलाई माह में आयोजित करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे फिर से दिया गया था।