टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड मुकाबले में साउथ अफ्रीका (IND VS SA) ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने अर्धशतकीय पारी खेली है। मिलर ने 46 गेंदों पर 59 रन बनाए वहीं, मारक्रम ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए। बता दें कि भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार पारी खेली। सूर्या ने 40 गेंदों पर शानदार 68 रन बनाए।
हमनें अच्छा फाइट-बैक किया: रोहित शर्मा
मैच खत्म होने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘ इस पिच और मौसम के की वजह से आज गेंदबाजों को काफी मदद मिली, जिसकी वजह से 130 का लक्ष्य भी कठिन हो गया।’ रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने अच्छा फाइट-बैक किया, लेकिन अंत में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अच्छा खेला। मिलर और मार्करम ने बेहतरीन खेल दिखाया। फील्डिंग में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।’
दस ओवर के बाद मिला बल्लेबाजों को मोमेंटम: तेंबा बावूमा
मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावूमा ने कहा, ’10 ओवर के बाद बल्लेबाजों को अच्छा मोमेंटम मिला। मुझे छोड़कर हमारा बल्लेबाजी क्रम अच्छे फॅार्म में है। हम पिछले कुछ समय से एक-जुट के साथ खेल रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैच से पहले हमने यहां पर हुए मैचों को काफी ध्यान से देखा था। यहां पर अतिरिक्त उछाल था, जिसका हमने ध्यान में रखा। मैच के दौरान हमने मिड ऑन और मिड ऑफ ऊपर रखा।’ बावूमा ने आगे कहा, ‘हम टूर्नामेंट में फेवरिट के तौर पर नहीं आए थे, लेकिन अच्छा खेल खेल रहे हैं।’