PSL में राइली रूसो का सबसे तेज शतक:पेशावर ने दिया 243 रन का टारगेट, मुल्तान ने 5 बॉल रहते चेज किया

PSL यानी पकिस्तान सुपर लीग में शुक्रवार को पेशावर जल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच रावलपिंडी में हाई वोल्टेज मुकाबला हुआ। पेशावर जल्मी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 242 रन बनाए। जवाब में मुल्तान ने 19.1 ओवर में 5 बॉल शेष रहते ही टारगेट चेज कर लिया। साउथ अफ्रीका के बैटर राइली रूसो ने PSL का सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने मुल्तान की ओर से 51 बॉल में 121 रन बनाए। रूसो ने 41 गेंद में सेंचुरी पूरी की।

बाबर-अयूब का अर्धशतक
पेशावर जल्मी ने आक्रामक शुरुआत की। ओपनिंग करने उतरे सलीम अयूब और कप्तान बाबर आजम के बीच 70 गेंद में 134 रन की पार्टनरशिप हुई। सलीम अयूब में 33 बॉल में 58 रन बनाए। वहीं, बाबर आजम ने 39 बॉल में 73 रन स्कोर किए। इसके बाद मोहम्मद हारिस 35, रोवमन पॉवेल 2 और हसीबुल्लाह खान 7 रन बना कर आउट हुए। इंग्लैंड के टॉम कोहलर कैडमोर ने आखिर में स्थिरता दिलाई। उन्होंने 18 बॉल में 38 रन बनाए। आखिर में अजमतल्लाह ओमरजई 16* और वाहब रियाज 7 रन बना कर नाबाद रहे। टीम ने 20 ओवर में 242 रन बनाए।

मुल्तान की ओर से मीडियम पेसर अब्बास अफरीदी ने 4 विकेट लिए। अनवर अली और उसामा मीर को 1-1 विकेट मिला।

राइली का शतक पोलार्ड ने दिया साथ
242 रन का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत खराब रही। ओपनिंग करने उतरे शान मसूद 5 और कप्तान मोहम्मद रिजवान 7 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद राइली रूसो और कीरोन पोलार्ड ने पारी को संभाला। रूसो और पोलार्ड के बीच 43 बॉल में 99 रन की पार्टनरशिप हुई। पोलार्ड ने 25 बॉल में 52 रन बनाए। वहीं, रूसो ने 51 बॉल में 121 रन बनाए।

टिम डेविड 2 और कुशदिल शाह 18 रन बना कर आउट हुए। आखिर में अनवर अली ने 8 बॉल में 24 रन और उसामा मीर ने 3 बॉल में 11 रन बना कर मैच को फिनिश किया। टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खो कर 244 रन बनाए।

मुल्तान की ओर से अजमतल्लाह ओमरजई को 2 विकेट मिले। वहीं, मुजीब उर रहमान, अरशद इकबाल, वहाब रियाज और सैम अयूब को 1-1 विकेट मिला।

मुल्तान टेबल में तीसरे स्थान पर
जीत के साथ ही मुल्तान 9 मैच के बाद 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है। वहीं पेशावर 9 मैच के बाद 8 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। लाहौर कलंदर 14 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं, इस्लामाद यूनाइटेड 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।