दिव्यांग ने पैर के अंगूठे से फडणवीस को तिलक लगाया:आरती उतारी; डिप्टी CM बोले- उसकी मुस्कान बता रही, वो हारने वाली नहीं

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को जलगांव में थे। वे यहां दीपस्तंभ फाउंडेशन के कार्यक्रम में आए थे।

इस दौरान एक दिव्यांग लड़की ने अपने पैर के अंगूठे से उनके माथे पर तिलक लगाया और आरती उतारी। लड़की के दोनों हाथ नहीं थे।

फडणवीस अपने स्वागत से भावुक हो गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया- बहन, तुम्हारी मुस्कान और चेहरे की चमक बता रही है कि तुम खुद में कितनी मजबूत हो।

फडणवीस ने आगे लिखा- तुम्हे किसी के सहानभूति की जरूरत नहीं, किसी के दया की जरूरत नहीं, कोई तुम्हे क्या हराएगा। तेरी हर लड़ाई में हम तेरे साथ हैं।

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को जलगांव में थे। वे यहां दीपस्तंभ फाउंडेशन के कार्यक्रम में आए थे।

इस दौरान एक दिव्यांग लड़की ने अपने पैर के अंगूठे से उनके माथे पर तिलक लगाया और आरती उतारी। लड़की के दोनों हाथ नहीं थे।

फडणवीस अपने स्वागत से भावुक हो गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया- बहन, तुम्हारी मुस्कान और चेहरे की चमक बता रही है कि तुम खुद में कितनी मजबूत हो।

फडणवीस ने आगे लिखा- तुम्हे किसी के सहानभूति की जरूरत नहीं, किसी के दया की जरूरत नहीं, कोई तुम्हे क्या हराएगा। तेरी हर लड़ाई में हम तेरे साथ हैं।

दिव्यांग, अनाथ और गरीब बच्चों के लिए काम करती है दीपस्तंभ फाउंडेशन
दीपस्तंभ फाउंडेशन दिव्यांग, अनाथ और गरीब बच्चों के लिए काम करती है। इसका मकसद इन बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना है। फाउंडेशन इन बच्चों को कॉम्प्टीटिव एग्जाम्स की तैयारी कराती है और उन्हें पर्सनलिटी और करियर डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देती है।

फाउडेंशन बच्चों को हायर एजुकेशन में भी मदद करती है। ये सारी सुविधाएं फ्री ऑफ कॉस्ट दी जाती हैं। यहां के कई बच्चे पढ़-लिखकर अच्छी जगहों पर पहुंचे हैं।