मयंक ने IPL इतिहास की चौथी सबसे तेज बॉल फेंकी:मैक्सवेल का 16वां डक, कोहली ने बेंगलुरु में 100वां टी-20 खेला; रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का खराब फॉर्म जारी है। टीम को अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी बेंगलुरु में हरा दिया। RCB 17वें सीजन में 3 मैच हार चुकी है, टीम को महज एक मुकाबले में जीत मिली।

मंगलवार को लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने एक बार फिर सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने 156.7 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी, जो टूर्नामेंट इतिहास की चौथी सबसे तेज गेंद रही। ग्लेन मैक्सवेल रिकॉर्ड 16वीं बार जीरो पर आउट हुए, वहीं विराट कोहली एक मैदान पर 100 टी-20 खेलने वाले पहले भारतीय बने।

RCB vs LSG मैच के रिकॉर्ड्स…

1. मैक्सवेल सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले विदेशी
RCB के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल लखनऊ के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें मयंक यादव ने कैच आउट कराया। मैक्सवेल IPL करियर में 16वीं बार डक, यानी जीरो पर आउट हुए। जो विदेशी प्लेयर्स में सबसे ज्यादा है, उन्होंने वेस्टइंडीज के सुनील नरेन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 15 डक हैं। भारतीयों में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक सबसे ज्यादा 17-17 बार डक हुए हैं।

2. पूरन ने लगाया IPL में 100वां सिक्स
लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने बेंगलुरु के खिलाफ अपनी पारी में 5 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके IPL में 100 सिक्स भी पूरे हो गए। पूरन ने अपने IPL करियर की 884वीं बॉल पर 100वां छक्का लगाया। जो आंद्रे रसेल के बाद सबसे कम है। रसेल ने 658वीं बॉल पर ही 100 सिक्स लगा दिए थे।

3. मयंक यादव ने फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद
लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इस स्पेल में उन्होंने 8 गेंदें 150 KMPH से ज्यादा की स्पीड से फेंकी। इनमें एक बॉल तो 156.7 किमी/घंटे की स्पीड से रही, जो IPL इतिहास की चौथी सबसे तेज गेंद है।

पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट हैं, जिन्होंने 2011 के IPL में 157.7 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। भारत के ही उमरान मलिक भी 157 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंक चुके हैं।

मयंक ने 17वें सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी, उन्होंने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। मयंक ने अपने डेब्यू मैच में पंजाब के खिलाफ 155.8 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी।

4. मयंक रिकॉर्ड 3 गेंदें 155+ KMPH स्पीड से फेंक चुके
मयंक यादव ने बेंगलुरु के खिलाफ 2 गेंदें 155 किमी/घंटे से ज्यादा की स्पीड से फेंकी। उन्होंने पहले मैच में भी एक बॉल 155 किमी/घंटे की स्पीड से फेंकी थी। वह 2 ही मुकाबलों में 3 गेंदें 155 KMPH से ज्यादा की स्पीड से फेंक चुके हैं। टूर्नामेंट इतिहास में उनसे ज्यादा 155 KMPH प्लस की बॉल किसी और गेंदबाज ने नहीं फेंकी। उमरान मलिक और एनरिक नॉर्त्या ने ऐसा 2-2 बार किया है।

5. शुरुआती 2 IPL में प्लेयर ऑफ द मैच बने मयंक
मयंक यादव को 3 विकेट लेने के लिए बेंगलुरु के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने डेब्यू मैच में पंजाब के खिलाफ भी 3 विकेट लिए थे, इसमें भी वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। IPL के शुरुआती 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले मयंक पहले ही खिलाड़ी बने।

6. भारत में 300 टी-20 खेलने वाले पहले प्लेयर बने कार्तिक
बेंगलुरु के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भारत में अपने करियर का 300वां टी-20 खेला। वह एक ही देश में इतने ज्यादा मैच खेलने वाले पहले प्लेयर बने। उनके बाद रोहित शर्मा ने भारत में 289 मैच खेले हैं।

7. विराट ने बेंगलुरु में रिकॉर्ड 100वां टी-20 खेला
विराट कोहली ने बेंगलुरु के मैदान पर 100वां टी-20 खेला। वह एक मैदान पर 100 टी-20 खेलने वाले पहले ही भारतीय बने। इन 100 मैचों में विराट ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3298 रन बनाए हैं। इनमें 4 सेंचुरी शामिल हैं।