यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 का रिजल्ट जा यानी कि 25 मार्च, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब जरूरी डिटेल्स एंटर करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके भी रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि आयोग की ओर से आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा 21 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी।
UPSC Geo Scientist Prelims Result 2021: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे ऐसे करें चेक
यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद यहां दिख रहे होमपेज पर to व्हाट्स न्यू ’सेक्शन में फ्लैश करें।इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां Geo Scientist Prelims Result 2021 परीक्षा, 2021″ लिंक लिखा होगा। इसके बाद यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 को चेक करें और डाउनलोड करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए योग्यता सूची का एक प्रिंट लेंकर रख लें।
आयोग ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक UPSC जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया गया है। वहीं इस परीक्षा में योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों को 17 और 18 जुलाई, 2021 को आयोजित होने वाली कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट परीक्षा 2021 में उपस्थित होना होगा। वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से पहले तीन सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। इसके अलावा उम्मीदवार ध्यान रखें कि कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के व्यक्तिगत अंक और कट-ऑफ अंक फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।