फ्रांस मं हुए आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। भारत के बाद अब यूरोपीय परिषद ( European Council) ने फ्रांस को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। आतंकी हमले की निंदा करते हुए परिषद के सदस्यों ने संयुक्त बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि वह इस हमले से काफी दुखी हैं। बयान में कहा गया है कि यूरोपीय नेता, फ्रांस में हुए आतंकवादी हमलों से हैरान और दुखी हैं। इम इन हमलों की कड़ी निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। परिषद के साझा मूल्यों पर बताया हमला इसके साथ ही परिषद ने दुनिया भर के देशों से अपील करते हुए कहा कि सभी समुदायों और धर्मों के बीच बातचीत करके सभी मामलों को सुलझाया जाए। संगठन ने यही नहीं रुका उन्होंने हमले को परिषद के साझा मूल्यों पर हमला करार दिया। गुरुवार को फ्रांस के नीस शहर में हुई थी तीन लोगों की हत्या बता दें कि गुरुवार को फ्रांस के नीस शहर में एक चर्च में घुसकर एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने पहले अल्लाह हूं अकबर के नारे लगाए थे इसके बाद घटना को अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि चर्च में हुए हमले को अंजाम देने वाले हमलावर को पकड़े जाने के दौरान वह घायल हो गया है और उसे अभी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस ने हमलावर का नाम नहीं बताया है।

 अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित सीरीज़ ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीज़न ‘मिर्जापुर 2’ रिलीज़ हो चुका है। इस सीरीज़ के लिए करीब दो साल फैंस ने इतज़ार किया है। इसलिए ‘मिर्जापुर 2’ के रिलीज़ होने के बाद इसकी चर्चाएं भी खूब हो रही हैं। लेकिन इन सब चर्चाओं के बीच ‘मिर्जापुर 2’ कुछ विवादों में भी फंस गई हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद अनुप्रिया पटेल ने ‘मिर्जापुर’ के मेकर्स पर शहर की छवि खराब करने का आरोप लगाया, साथ ही मांग की कि वेब सीरीज़ पर सेंसरशिप लगाई जाए।

अनुप्रिया के बाद अब हिंदी उपन्यास लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने सीरीज़ के एक सीन पर आपत्ती जताई है साथ ही ‘मिर्जापुर’ के लेखक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। पाठक का कहना है कि सीरीज़ में उनकी बुक ‘धब्बा’ को गलत तरह से पेश किया गया है। उनका कहना है कि सीरीज़ में वो सीन तुरंत हटाया जाए वरना को सीरीज़ के राइटर, प्रोड्यूसर और वो एक्टर जो ‘धब्बा’ पढ़ रहे थे उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।

दरअसल, ‘मिर्जापुर 2’ के तीसरे एपिसोड में एक सीन है जिसमें अभि‍नेता कुलभूषण खरबंदा जिन्होंकने सत्यानंद त्रि‍पाठी का किरदार निभाया है वो ‘धब्बाड’ नाम की एक उपन्याुस पढ़ रहे हैं। उपन्यास पढ़ने वाले सीन के दौरान कुछ लाइन्स सुनाई दे रही हैं जिससे ये लग रहा है कि इन लाइन्स का उपन्यास से कोई लेना देना है। जब्कि लेखक का आरोप है कि उपन्याजस को दिखाते हुए जो वॉयसओवर चल रहा है वो अश्लील है, उसका इस नॉवेल से कोई लेना देना नहीं है। लेखक का आरोप है कि इससे उनकी और उनके उपन्यास की छवि‍ खराब हुई है’।

पाठक ने मिर्जापुर के निर्मातों को नोटिस भेजकर एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। मिड डे की खबर के मुताबिक लेखक का कहना है कि मैं उनके रिस्पॉन्स का इंतज़ार कर रहा हूं अगर एक हफ्ते में कोई जवाब नहीं आता तो मैं दिल्ली हाइकोर्ट में मेकर्स के खिलाफ केस फाइल करूंगा।